आरओ राया पर लगे मतगणना में धांधली करने के आरोप
मथुरा-
यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गये हैं प्रदेश से आचार संहिता को भी हटा दिया गया है।
लेकिन पंचायत चुनाव में की जगह से गड़बड़ी करने की सूचनाएं मिली है।
ऐसा ही एक मामला राया ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौहरी से भी सामने आया है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने आरओ राया पर मतगणना में हेराफेरी कर प्रधान प्रत्याशी को जिताने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे प्रधान पद की प्रत्याशी मंजू देवी के पति सत्य प्रकाश ने बताया कि 2 मई को राया की अनाज उपमंडी में पंचायत चुनाव की काउंटिंग हुई है।
ग्राम पंचायत चौहरी की मतगणना तीसरे राउंड में होनी थी लेकिन राया ब्लॉक के आरओ रामतेज यादव ने उनकी पंचायत की काउंटिंग को तीसरे राउंड से बदलकर दूसरे राउंड में कर दिया और इसकी जानकारी हारने वाले किसी भी प्रत्याशी के गणना अभिकर्ता को नहीं दी।
मतगणना के दौरान मतपेटी से मतदान के दिन डाले गये मतों से ज्यादा मत निकले।
मतगणना में मंजू देवी के 45 मतों को निरस्त माना गया।और आरओ ने मीनू सारस्वत को विजयी घोषित कर मात्र पांच मिनट में प्रमाण पत्र दे दिया।
और हमारे व अन्य प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं ने पुनः मतगणना कराने की मांग की लेकिन आरओ ने किसी की भी नहीं सुनी।
आरओ अपनी सीट छोड़कर चले गए।आरओ ने मतगणना में पूरी तरह से धांधली कर दूसरे प्रत्याशी को जिता दिया।
और हम चार दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिल रहा।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लोगों ने प्रशासन से पुनः मतगणना कराकर न्याय दिलाने की मांग की।
Report : Jay