मैनपुरी जिला के दनहार थाना क्षेत्र में एक डबल डेकर पर्यटक बस बेकाबू होकर डीवायडर से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर हैं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सीएम योगी ने हादसे के बाद शोक व्यक्त किया:
आज तड़के सुबह जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही पर्यटक बस बेकाबू होकर दनहार थाना क्षेत्र के कीरतपूर चौकी के पास डीवायडर से जा टकराई और पलट गई।
इस दुर्घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, मैनपूरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है।
इसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने जनपद मैनपुरी में एक बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 13, 2018
घायलों के इलाज के निर्देश:
दुर्घटना के बाद फिलहाल अभी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और बचाव अभियान जारी है। क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया जा गया हैं.
वहीं अधिकारियों को घायलों के उपचार के निर्देश भी दिए गये हैं. सीएम कार्यालय की ओर से अधिकारियों को ट्वीट कर हादसे का शिकार हुए घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 13, 2018
जानकारी के मुताबिक, वॉल्वो बस जयपुर से फर्रूखाबाद के लिए जा रही थी। इसी बीच रास्ते में इटावा-मैनपुरी मार्ग पर कीतरपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बस पलट गई। थोड़ी ही देर में चीख पुकार मच गई। हाइवे पर लाशों के ढेर बिछ गए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। सूचना पर दलबल के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ओवर स्पीड और ड्राइवर की झपकी बनी हादसे का कारण
यात्रियों की मानें तो बस ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिसके बाद यात्रियों ने उसे चेताया लेकिन फिर भी वह नहीं माना जिसके बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस तेज गति से लहराते हुए आ रही थी और देखते ही देखते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना भी बताया जा रहा है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों में पांच लोगों की शिनाख्त हो पाई है।
80 से भी अधिक लोग कर रहे थे यात्रा
बता दें कि बस डबल डेकर थी। जिसमें लगभग 80 से 90 लोग यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस की छत पर भी करीब 35 से 40 लोग बैठे हुए थे। वहीं मरने वालों में अधिकांश बस की छत पर ही बैठे हुए लोग बताए जा रहे हैं।