उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां सड़कों के गढ्ढे लोगों के लिए मौत बने हुए हैं वहीं सड़क पर अनियंत्रित तेज़ रफ्तार वाहन भी सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं, जिले में स्कूटी सवार महिलाओं को सुबह सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

सिविल लाइन में हुआ हादसा, घंटो बाद पहुंची एम्बुलेंस

जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिविल लाइन के पास सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भयानक थी महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी और स्कूटी में ही साथ बैठी महिला व एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल भेजा है,.

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस और पुलिस सूचना के बाद बहुत देर से पहुंची।

शव को कब्ज़े में लेकर घायलों को भेजा गया अस्पताल:

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मौत के मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत व दो के घायल होने की सूचना मिली है, घायलों की इलाज के लिए भेज विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें