यूपी के गाजीपुर जिले के में एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते बच गया जब एक रोड रोलर पीएसी के वाहन से जा भिड़ा। बताया जा रहा है कि रोड रोलर का चालक नशे में धुत था। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही यही।
पहिया निकलकर लुढ़कने लगा तो मचा हड़कंप
- जानकारी के मुताबिक, मामला सदर कोतवाली के गाजीपुर इलाके के रोजा ओवर ब्रिज का है।
- यहां एक रोड रोलर जिसका ड्राइवर नशे में धुत था।
- उसने पीएसी के वाहन में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसका का अगला चक्का (पहिया) निकल कर बाहर हो गया।
- जी हां! रोजा ओवर ब्रिज पर ढलान की तरफ तेज गति में रोड रोलर आ रहा था।
- तो वहीं इसी ढलान की तरफ विपरीत दिशा में PAC जवानों से भरी एक गाड़ी कासिमाबाद के लिए जा रही थी।
- इसी दरमियान रोड रोलर के ड्राइवर ने पीएसी के वाहन में पीछे धक्का मारा।
- अभी लोग कुछ समझ ही पाते कि रोड रोलर का अगला पहिया रोड रोलर से अलग होकर लुढ़कने लगा।
- इस दौरान कई बाइक सवार धीमी गति से थे रोड रोलर के पहिए को आता देख अपने अपने वाहनों से कूदकर अपनी जान बचाई।
- पीएसी के जवानों ने अपने वाहन को रोका और रोड रोलर ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी।
- इनकी जानकारी पर कोतवाली पुलिस ही कुछ देर में पहुंच गई और ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें