उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहाँ से वो शाम 4 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे. वाराणसी में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के साथ सीएम कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं. कई इलाकों में सडकों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है.
सड़क निर्माण के दौरान दो लड़कियों के चहरे पर पड़ा तारकोल-
सडकों की मरम्मत का काम वाराणसी में तेजी से चल रहा है. लेकिन इस दौरान कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है. कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दो लड़कियों का चेहरा सड़क पर छिड़काव किये जाने वाले चारकोल से बुरी तरह जल गया.
वाराणसी:CM योगी के आगमन की तैयारी में सड़क बना रहे कर्मचारी की लापरवाही से दो लड़कियों के चेहरे पड़ा तारकोल, लड़कियों का चेहरा बुरी तरह जला pic.twitter.com/VevVVw5uSS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
- सीएम योगी आज वाराणसी का दौरा करेंगे.
- सीएम के इस दौरे को लेकर वाराणसी में जोरो से तैयारियां चल रही हैं.
- इसी क्रम में वहां सड़क निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है.
- इस दौरान सड़क बना रहे कर्मचारी की लापरवाही से दो लड़कियों के चेहरे पर तारकोल पड़ा गया.
- जिससे उनका चेहरा बुरी तरह जल गया.
- पीड़ित लड़की का कहना है कि वो और उसकी छोटी उस रास्ते से गुजर रहीं थीं जहाँ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था.
#वाराणसी : CM @myogiadityanath के आगमन की तैयारी में सड़क बना रहे कर्मचारी की लापरवाही से दो लड़कियों के चेहरे पड़ा तारकोल! @igzonevaranasi pic.twitter.com/lac1BvXgVy
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 26, 2017
हॉर्न देने पर भी नहीं रुके कर्मचारी, करते रहे चारकोल का छिड़काव:
- रास्ते में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था.
- पीड़ित लड़की ने बताया की सड़क निर्माण कर रहे कार्मी सड़क पर तारकोल डाल रहे थे.
- पीडिता ने बताया की इस दौरान उसने हॉर्न देकर उन्हें सचेत करने की भी कोशिश की.
- लेकिन सड़क बना रहे लोगों ने इसके बाद भी लापरवाही बरती और उनपर तारकोल छिड़कते रहे.
- इसके कारण चारकोल लड़की के चेहरे पर पड़ गया और उसका चेहरा जल गया.
- कुछ स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें :वीडियो: आलमबाग मेट्रो स्टेशन की दीवार में आई दरार!