राजधानी लखनऊ के चारबाग बस अड्डे के (roadways bus catches fire) पास शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्तिथियों में झांसी की रोडवेज बस में आग लग गई। आग लगने के दौरान दो यात्रियों के जिंदा जलने की सूचना है। यात्रियों का आरोप है कि बस में अज्ञात डेरा समर्थकों ने आग लगाई है।
अब लखनऊ में पटरी से उतरी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
- हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई।
- पुलिस प्रशासन ने डेरा समर्थकों द्वारा आग लगाने से इंकार किया है।
- पुलिस का कहना है कि रोडवेज के इंजन में खराबी के चलते आग लगी।
- आग से भड़की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
आज़म खान केस की 5 सितम्बर को होगी अगली सुनवाई
- बस स्टेशन पर आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के फौरन बाद आरएम लखनऊ रीजन मौके पर पहुंचे।
- गनीमत यह रही कि जब यह आग लगी तो बस में केवल चालक व परिचालक मौजूद थे और किसी प्रकार की अपूर्णीय क्षति नहीं हुई।
- मिली जानकारी के तहत देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे झांसी डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी 33 एटी 4803 अपने प्लेटफार्म पर खड़ी थी और सवारियों का इंतजार हो रहा था।
- बस चालक कमाल खान और परिचालक अमित सिंह चौहान थे।
- इसी दौरान बस की पीछे वाली सीट पर कहीं से धुंआ उठा और कुछ ही समय में फोम से बनी बस की सीटें आग की लपटों में समां गईं।
- इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता कुछ ही मिनट के अंदर पूरी बस जलकर स्वाहा हो गयी।
- वहीं इस बाबत आरएम लखनऊ एके सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला तो शार्ट सर्किट का नहीं लग रहा है और संभवत: किसी ने शरारतवश बीड़ी या सिगरेट पीकर पीछे वाली सीट पर फेंक दिया जिससे पहले धुआं उठा और कुछ ही समय में आग लग गयी।
- घटनास्थल पर बस स्टेशन प्रबंधक बीएन तिवारी व एसएम अजीत सिंह भी पहुंच गये।
यूपी में अलर्ट जारी
- बता दें कि हरियाणा कोर्ट ने जैसे ही डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम के कोर्ट में दोषी साबित किया इसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसक रूप धारण कर लिया।
- बाबा समर्थक बेकाबू हो गए तो उन्होंने भड़के समर्थकों ने पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की है।
- पंचकूला में उपद्रवियों ने मलोट रेलवे स्टेशन और एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया।
- जबकि मीडिया की तीन ओबी वैन में भी आग लगा दी। इसके अलावा आयकर दफ्ते पर भी आगजनी हुई है।
नाका में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती
- वहीं हिंसा में 25 लोगों की मौत की खबर है जबकि 300 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- आगजनी की हिंसक (roadways bus catches fire) घटनाएं दिल्ली और एनसीआर में भी देखने को मिलीं।
- इस घटना के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।
- उन्होंने प्रेसनोट जारी करके जानकारी दी कि बॉर्डर्स पर कड़ी चेकिंग की जा रही है ताकि यहां कोई गड़बड़ी न हो।
- पश्चिमी यूपी में भी प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
- बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम उनके आश्रम में रहने वाली एक साध्वी से रेप के आरोप में दोषी पाए गए हैं।
- 28 तारीख को उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
- अदालत में फैसला आते ही उनके समर्थक भड़क गए।
- गुस्साए समर्थकों ने कई दुकानें और गाड़ियां फूंक दीं साथ ही पथराव भी किया।
- रेप के पुराने मामले में शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी करार दे दिया है।
- एक गुमनाम पत्र पर लिए गए संज्ञान के करीब 15 साल बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया।
- राम रहीम पर आए फैसले के बाद डेरा (roadways bus catches fire) समर्थक हिंसा पर उतर आये और उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया।
KGMU में फिर महिला मरीज से छेड़छाड़ का आरोप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें