रायबरेली :परिचालकों ने कुम्भ मेला ड्यूटी का किया बहिष्कार,जमकर की नारेबाजी
- रायबरेली – कुंभ पर भी भ्रष्टाचार का ग्रहण |
- रोडवेज के संविदा चालक व परिचालकों ने कुम्भ मेला ड्यूटी का किया बहिष्कार |
- आलाधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप।
- कुम्भ मेले में जाने के लिए मिली वर्दी व भत्ते में विभागीय घोलमाल का लगाया आरोप |
रायबरेली -कुंभ के बजट पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, सरकार की छवि धूमिल करने में लगे रोडवेज अधिकारी
- यूपी सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही हो मगर रायबरेली में कुंभ के लिए रोडवेज कर्मियों को दिए जाने वाले बजट पर भी भ्रष्टाचार का ग्रहण लगता नजर आ रहा है
- जिसके विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने आज नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले को लेकर रायबरेली में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा चालको परिचालकों ने विभागीय घालमेल के चलते ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया।वर्दी व भत्ते में भ्रष्टाचार का आरोप
नारे बाजी कर रहे इन लोगो को गौर से देखिए ये सभी रायबरेली में रोडवेज के संविदा चालक परिचालक है। इनका आरोप है कि कुम्भ मेले में जाने के लिए सरकार ने वर्दी के तौर पर दो दो पेंट सर्ट दिए पर विभाग ने सर्फ 2 पैंट व एक सार्ट दिया एक सर्ट में घालमेल किया यही नही रोजाना खर्चे ( भोजन ) के लिए 250 रुपये सरकार दे रही है जबकि विभाग सिर्फ 150 देकर बाकी रुपयों में अपना हिस्सा लगा रहा है, साथ ही यह भी नही तय कर रही है कि उनको कुम्भ मेले में कितना किलोमीटर दिया जाएगा। इन सब अनियमितताओं से नाराज होकर संविदा के चालक परिचालकों ने जमकर हल्ला बोला और मेले में जाने का विरोध दर्ज करवाया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]