प्रदेश के संगम नगरी इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों की लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन ने भी कमर कस ली है। तकरीबन एक माह तक लगने वाले कुंभ मेले में देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों के भी श्रद्धालुओं का तांता वहां पहुंचता है। इसको ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज प्रबंधन ने लगभग 8000 बसों के संचालन की तैयारी पर काम करना शुरू कर दिया है।
इसमें से 6000 बसों को तो कुंभ स्पेशल के तौर पर ऑनरोड संचालित किया जायेगा, जबकि दो हजार बसों को सुरक्षित विभिन्न कार्यशालाओं में रखा जायेगा। निगम मुख्यालय से लखनऊ सहित प्रदेश के सभी रीजन व डिपो को कुंभ स्पेशल बसों की सूची जारी कर दी गयी है।बता दें कि पिछली बार कुंभ स्पेशल 6000 बसें तैयार की गई थी जिसमें से से 4500 बसों का संचालन कराया गया था और बाकी 1500 बसों को बैकअप के लिये विभिन्न डिपो में रखा गया था।
रोडवेज प्रबंधन से जुड़े आला अधिकारियों ने बताया कि कुंभ स्पेशल के तहत संचालित होने वाली बसें सफर में कहीं पर भी बीच रास्ते खराब न होने पायें इसके लिये रोडवेज के सभी कार्यशालाओं को पहले से तकनीकी दृष्टि से हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। वहीं बस संचालन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कुल 8000 कुंभ स्पेशल बसों में से 6000 बसों का संचालन कराया जाएगा जबकि 2000 बसों को डिपो में बैकअप के तौर पर सुरक्षित रखा जाएगा ताकि किसी प्रकार की जरूरत पडऩे पर शीघ्र ही बसों को ऑनरूट भेज दिया जाये।
लखनऊ रीजन से संचालित होंगी 300 कुंभ स्पेशल बसें
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रीजन से 300 कुंभ स्पेशल बसों का संचालन कराया जाएगा और यह बसें यात्रियों को कुंभ मेले तक पहुंचाएगी। ऐसे में रीजन के सातों डिपो कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध, हैदरगढ़, रायबरेली व बाराबंकी से कुंभ स्पेशल बसों का संचालन होगा। हालांकि अभी तक यह निर्धारित नहीं किया गया है कि रीजन के कौन से डिपो को कितनी सं या में कुुंभ स्पेशल बसें संचालन के लिये दी जायेंगी।