भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई शहनाईयां मंगलवार 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बरामद कर ली गयी हैं।
पोते ने ही चुरायी थी शहनाईयां:
- अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई शहनाईयां बरामद कर ली गयी हैं।
- वाराणसी STF ने उस्ताद बिस्मिलाह खां के पोते से ही शहनाईयां बरामद कर ली हैं।
- उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते ने ही शहनाईयां चुराईं थी।
कुल पांच शहनाई हुई थी चोरी:
- उस्ताद बिस्मिलाह खां के घर से कुल 5 शहनाई चोरी हुई थी।
- भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्स्मिल्ला खां अपनी सभी शहनाईयों को हमेशा अपने पास ही रखा करते थे।
- इसके पहले साल 2009, 2014 में भी उनकी शहनाईयां चोरी होने की खबर आ चुकी है।
- बेटे काजिम हुसैन ने बताया कि छोरी हुई 5 शहनाईयों में से 4 चांदी की और 1 लकड़ी की थी।
- यह सभी शहनाईयां उस्ताद को कपिल सिब्बल, लालू प्रसाद, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और शैलेश भगत द्वारा मिली थी।
- स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही इसकी जांच के लिए क्राईम ब्रांच को लगा दिया गया था।
- काजिम हुसैन ने बताया था कि वे चोरी की रात घर बंद कर परिवार संग दूसरे घर पर गए हुए थे।
- जब वे सुबह वापिस अपने घर आये तो घर का दरवाजा टूटा था और शहनाईयां गायब थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bismillah khan
#robbed shahnai recoverd
#robbed shahnai recoverd of bimillah khan by special task force
#robbed shahnai recoverd of bismillah khan
#special task force recovered robbed shahnai form his grandson.
#उत्तर प्रदेश
#उस्ताद बिस्मिल्लाह खां
#चोरी हुई शहनाई हुईं बरामद
#भारत रत्न' बिस्मिल्लाह खां
#वाराणसी जिले
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार