राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पड़ी डकैती और तीन लोगों के डकैती के दौरान गोली मारने के मामले की दुस्साहसिक घटना के बाद काकोरी थाना क्षेत्र में बेखौफ दो दर्जन नकाबपोश असलहों से लैस बदमाशों ने दो गावों में धावा बोलकर 5 घरों में डकैती की सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि हाईटेक पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 6 लाख रुपये की लूट करके सनसनी मचा दी।
घटना की जानकारी पाकर आनन-फानन में विकास नगर, मड़ियांव, जानकीपुरम, गुडम्बा पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित के मुताबिक बदमाश कार पर सवार थे। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए मामला घुमाकर चोरी की घटना बताने के लिए दबाव बना रही है। शुरूआती जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए लुटेरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द ही खुलासा कर लुटेरों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
काफी दूर तक बदमाशों का किया पीछा
जानकारी के मुताबिक, विकास नगर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता सतेन्द्र सिंह अपनी पत्नी अनीता के साथ घर में हो रहे निर्माण कार्य का सामान लेने के लिए 6 लाख रुपये से भरा बैग लेकर कार से बाजार जा रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी सचिवालय चौराहे के पास रोड के किनारे कार खड़ी करके शौच के लिए चली गई। पीड़ित ने बताया कि वह बैग लेकर कार के पास खड़ा था तभी कार सवार बदमाश आये और उसका बैग छीनकर चले गए। पीड़ित ने शोर मचाया और उसने बदमाशों की इंडिगो कार का मड़ियांव के भिठौली क्षेत्र तक पीछा किया लेकिन जाम में फंसने की वजह से बदमाश कार लेकर भाग गए।
पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
पीड़ित ने इसकी सूचना 100 नंबर डॉयल काके पुलिस को सूचना दी तो महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी भी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित का आरोप है कि वह करीब पांच किमी पीछा करके भिठौली तक गया लेकिन पुलिस कहीं गस्त करती नहीं मिली। विकास नगर पुलिस का कहना है कि ये घटना लूट नहीं चोरी की है। शुरूआती जांच में सत्तेन्द्र सिंह कई सवालों के जवाब नहीं दे सके। इसके कारण पुलिस मामले को संदिग्ध मामने लगी। हालांकि पुलिस वहां के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।