झांसी के बबीना में पुलिस और जनता का चोली दामन का साथ होता है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश की पुलिस को जनता से सामंजस्य बनाने के लिए सरकार द्वारा कहा गया लेकिन जब दबंग ही जनता का शिकार करने लगे तो जनता अपनी गुहार किससे लगाए.

ये है पूरा मामला:

मामला बीती 2 अक्टूबर का है जब संजीव सोनी अपनी टाटा सफारी कार नंबर UP 16 AP 4120 से पृथ्वीपुर नयाखेड़ा से अपना कार्य समाप्त कर अपने घर बबीना के लिए आ रहे थे.

तभी रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे सुरेंद्र उर्फ बबलू ठाकुर, विजय ने हाथ देकर कार को रोक जैसे ही कार रुकी दबंगो ने पिस्टल लगाकर नीचे उतरने को कहा. जैसे ही संजीव कार से नीचे उतरे उनके गले से दबंगो ने सोने की चैन तोड़ ली और कार स्टार्ट करके भाग गए.

दबंगों ने कहा, एक लाख रुपये के बदले कार ले जाना:

दबंगों ने जाते जाते पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो बच्चों को मार देंगे.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक लाख रुपए दे जाना और अपनी कार ले जाना. जैसे तैसे संजीव बदहाल हालत में घर पहुँचे और स्थानीय बबीना थाने में लिखित तहरीर भी दी.

लेकिन पुलिस ने आज तक दबंगो के खिलाफ मुकदमा नही लिखा। सूत्रों की माने तो इन लोगो का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें