Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘चोरों के चंगुल में अमेठी’, सिर्फ कागज़ों पर दिख रही ‘पुलिस की चतुरता’

बैंक ऑफ़ बड़ोदा की जैनबगंज शाखा में मंगलवार की रात चोरों ने मेन गेट के चैनल में लगे ताले को काटकर चोरी का प्रयास किया लेकिन लॉक मजबूत होने के चलते चोर चोरी करने में असफल रहे. बुधवार की सुबह बैंक पहुंचे कर्मियों ने इस बात की सूचना शाखा प्रबंधक को दी इसके बाद बैंक कर्मी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।

क्या है मामला:

जानकारी के मुताबिक अमेठी के जैनबगंज बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा में बुधवार की सुबह एक बैंक कर्मी ताले पर कट के निशान देख बैंक मैनेजर को सूचना दी.

फिर बैंक मैनेजर ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की हालांकि बैंक से किसी सामान अथवा नकदी की चोरी नहीं हुई थी।

72 हजार की नकदी सहित प्रिंटर्स पर हाथ किया साफ:

बैंक में चोरी करने में असफल रहने पर चोरों ने बैंक के सामने संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र में हाथ साफ कर दिया ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक कपिल देव ने बताया कि उनकी दुकान से चोर तीस हजार की नगदी और प्रिंटर मशीन चुरा ले गए.

चोरी की दूसरी वारदात में चोर एक और बगल की ग्राहक सेवा केंद्र से बयालीस हजार रुपए की नगदी और प्रिंटर मशीन चुरा ले गए.

दोनों ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक ने बताया कि उन्होंने चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया है ।

पुलिस का कहना है:

थानाध्यक्ष शुकुल बाजार भरत उपाध्याय ने बताया कि दोनों दुकान के मालिक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया हालांकि दुकानों में चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

वही दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने बताया कि शुकुल बाजार पुलिस ने बैंक प्रबंधन से कई बार लिखित रूप से बैंक के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात रखी है. यदि सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो शायद चोरों तक पहुंचना आसान हो जाता |

Related posts

ओमप्रकाश राजभर का बयान:- जातिगत जनगणना को लेकर अखिलेश यादव पहले क्यों चुप थे

Desk
2 years ago

2 फरवरी को मानव श्रृंखला बनाने का रेकॉर्ड बानाने उतरेगा सोनभद्र, मौक़ा होगा स्वच्छ भारत मिशन, खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए 130 किलोमीटर लम्बा मानव श्रृंखला बनाएगा, उत्तर प्रदेश का पहला जिला होगा सोनभद्र, जिलाधिकारी सोनभद्र के नेतृत्व में बनाया जायेगा मानव श्रृंखला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

A bank for the needy ,a bank for clothes : Zarurat Bank

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version