[nextpage title=”dakaiti in malihabad” ]

राजधानी के माल और मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हाईटेक पुलिस को चुनौती देते हुए फिर नकाबपोश आधा दर्जन बदमाशों ने डकैती डालकर सनसनी मचा दी। पुलिस की मौजूदगी में आधा दर्जन बदमाशों ने दो गांवों को अपना निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया। जमकर लूटपाट की और मौके पर फरार हो गए। डकैती की खबर से क्षेत्र में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने असलहे के दम पर पूरे परिवार को पहले बन्धक बनाया था, उसके बाद लाखों का माल लूट ले गए थे। जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी। सूत्रों की माने तो एक किलोमीटर की दूरी पर ही दो घरों को निशाना बनाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को अलग-अलग अंदाज में देखा और घटनाएं एक सी होने के बाद भी धाराएं अलग-अलग लगाईं। जहां माल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर डकैती का मुकदमा पंजीकृत किया। वहीं मलिहाबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर बदलवाकर लूट का मुकदमा लिखवा लिया।

अगले पेज पर देखिये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”dakaiti in malihabad” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, माल इलाके के नबीपनाह गांव निवासी हनीफ के घर रविवार की रात बेखौफ नकाबपोश आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला और असहले की नोक पर चालीस हजार नकद व दो लाख के जेवर लेकर लूट कर रफू चक्कर हो गए।
  • पुलिस पिकेट से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थिति गांव के बाहर हनीफ का अपना मकान बना है।
  • हनीफ के मुताबिक, बीती रात साढ़े बारह बजे बदमाश बाउन्ड्री लांघकर घर में दाखिल हुए।
  • आहट पाकर हनीफ की पत्नी मुन्नी की आंखे खुल गयी और जैसे ही दरवाजा खोला तो घर में दाखिल हुए एक बदमाश ने तमंचा लगाकर शोर-मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और गेट का ताला खोलने को कहा।

पूरे परिवार को एक कमरे में बनाया बंधक

  • दहशत में आकर मुन्नी ने गेट का ताला खोल दिया।
  • बाहर खड़े अन्य बदमाश घर के अन्दर दाखिल हो गये।
  • इतने में बेटी फौजिया, नदरीश व हनीफ भी बाहर आ गए।
  • बदमाशों ने पूरे परिवार को बन्धक बनाकर एक कमरे में बन्द कर दिया।
  • विरोध करने पर मारा-पीटा और घर में रखा जेवर व रुपये लूट ले गए।

बेटी की शादी के जेवर भी ले गए डकैत

  • हनीफ की बेटी कुछ माह बाद ही हनीफ की बेटी की शादी होनी है।
  • जिसके लिए हनीफ ने साढ़े तीन लाख रूपए का जेवर बनवाया था।
  • लेकिन डकैतों ने डकैती के दौरान न सिर्फ 50 की नगदी पर हाथ साफ किया बल्कि बेटी की शादी का सारा जेवर भी उड़ाकर ले गए।
  • हनीफ के मुताबित उसने वो जेवर करीब तीन वर्षों से अधिक समय मेहनत करने के बाद ही बनाया था।
  • जो डकैत बहुत ही आसानी से छीनकर ले गए।

मलिहाबाद में भी डाला डाका

  • वहीं, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के हिम्मत खेड़ा गांव में सन्जू के घर बदमाशों ने गेट लांघकर घर में दाखिल हुए।
  • जैसे ही सन्जू की मां रामपति की आंखे खुली तो सामने खड़े अज्ञात लोगों को देखकर भौचक्की रह गई।
  • इतने में बदमाशों ने तमंचे के बल पर सन्जू की मां रामपति को भी बन्धक बनाकर कमरों के दरवाजे खुलवाए।
  • आहट पाकर सन्जू व राजू की आंख खुल गयी। सन्जू के विरोध करने पर बदमाशों ने सन्जू के हाथ पैर बान्धकर कमरे में बन्द कर दिया।
  • वहीं परिवार के अन्य लोगों को भी एक कमरे में बन्धक बना दिया।
  • उसके बाद घर में रखे दस हजार रुपये व लगभग एक लाख की जेवर लेकर फरार हो गये।

एक किलोमीटर के दायरे में हुईं घटनायें

  • दोनो गांवों की दूरी लगभग एक किलो मीटर की है।
  • गांव के किनारे सूनसान घरों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है।
  • सूचना पाकर मौके पर माल पुलिस पहुंची और पीड़ित हनीफ की तहरीर पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
  • उधर जब मलिहाबाद पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और पीड़ित सन्जू की तहरीर बदलवाकर लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
  • मलिहाबाद पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर सिर्फ चार बदमाशों के विरूद्ध तहरीर देने की बात कही।
  • जबकि पीड़ित ने आखिरी तक पुलिस से आधा दर्जन बदमाशों की बात कहकर तहरीर दी थी।
  • लेकिन पुलिस ने पीडि़त की एक न सुनी और चार अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध तहरीर लेकर लूट का मुकदमा दर्ज किया।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें