राजधानी लखनऊ में पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी पिछले माह अलीगंज और पीजीआई इलाके में हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि बदमाशों ने हाईटेक पुलिस को फिर खुलेआम चुनौती दे डाली। (retired judge house)
बागपत: गवाह की हत्या करने आये दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार
- इस बाद कूरियर कंपनी का एजेंट बनकर गए बदमाशों ने गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराटखण्ड 1/60 में रिटायर्ड जज के घर को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े डाका डाल महिला को बेहोश करके लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लूट लिए।
- इतना ही नहीं बदमाशों ने जज की पत्नी के गले से मंगलसूत्र और चेन भी लूट ली।
- इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी, क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने पड़ताल के दौरान बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।
उत्तर प्रदेश में कश्मीर से ज्यादा बंदूकधारी, देश में भी नंबर वन
चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराटखण्ड 1/60 में रिटायर्ड जज विजय बहादुर अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- मंगलवार दोहपर विजय की पत्नी पार्वती घर पर अकेली थीं।
- पार्वती के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे चार लोग घर के बाहर आये।
- इनमें से एक युवक ने कॉल बेल बजाई।
- आवाज सुनकर वह छत के ऊपर गईं और पूछा कि क्या बात है।
- इतने में बदमाशों ने कहा कि वह एक कूरियर कंपनी से आये हैं।
- उनका एक कूरियर है आकर रिसीव कर लें। (retired judge house)
ट्रक में क्लीनर बनकर बैठे एसएसपी, सिपाही ने मांगी 10 हजार रिश्वत
- बताया जा रहा है कि बदमाश बड़े-बड़े बैग भी डाले हुए थे।
- बदमाशों के झांसे में आकर महिला ने गेट खोल दिया।
- गेट खुलते ही बदमाश अंदर घुस गए और महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया।
- इतने में महिला बेहोश हो गई, इस दौरान बदमाशों ने घर में रखी नगदी और सोने चांदी के लाखों रुपये के जेवरात खंगाल लिए।
- इतना ही नहीं बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र और चेन भी लूट ली।
- बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक घर को आराम से खंगाला और दिनदहाड़े फरार हो गए।
- लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।
- जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो महकमें में हड़कंप मच गया।
वीडियो: प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों पुलिस भर्ती अभ्यार्थी लखनऊ में गिरफ्तार
इससे पहले रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैतों ने बोला था धावा
- बता दें कि गोमतीनगर इलाके में डकैती का ये पहला मामला नहीं है।
- बल्कि इससे पहले अभी पिछली 21 जुलाई 2017 को भी 8 बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफ़ेसर आरके सिंह के विशेषखंड स्थित मकान में रात दो बजे डाका डाल में केवल 30 मिनट में पूरा मकान खंगालकर कैश, और जेवर लूटकर बैग में भर लिए थे और फरार हो गए थे।
- इसके अलावा बीते 6 माह में कई डकैतियों समेत 11 बड़ी वारदात हो चुकी हैं।
- इनमें से ज्यादातर गोमतीनगर में हुई हैं।
- एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि वे गोमतीनगर इलाके में सुबह पांच बजे तक खुद कॉम्बिंग कर रहे हैं।
- लेकिन लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस गस्त की पोल खोलकर रख दी है।
वीडियो: कानपुर के बाद हिंसा की आग में जली संगम नगरी इलाहबाद
क्या बोले जिम्मेदार
- दिनदहाड़े एक बार फिर गोमतीनगर में हुई इस दुःसाहसिक वारदात के बाद अधिकारी अपनी नाकामयाबी छिपाते नजर आये।
- इस मामले में एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने कहा कि रिटायर्ड जज के घर हुई घटना लूटपाट नहीं बल्कि चोरी है।
- वहीं गोमतीनगर पुलिस इसे अब टप्पेबाजी बताने पर तुली हुई है। (retired judge house)
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या के विरोध में बवाल, आगजनी-पथराव