उत्तर प्रदेश की लचर हो चुकी कानून व्यवस्था व्यवस्था में अब बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कभी भी कहीं भी लूट करने से बाज़ नही आ रहे हैं. प्रदेश के हालत अब इस कदर बदतर हो चले हैं कि लोगों की जेब से लेकर बैंक के एटीएम भी सुरक्षित नही रह गए हैं. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र है जहाँ बदमाशों ने कंपनी का अधिकारी बनकर एटीएम से साढ़े आठ लाख रूपये उड़ा लिए.

ये भी पढ़ें :गाज़ियाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला बक्सर ज़िले के DM का शव!

ये है पूरा मामला-

https://youtu.be/-vVsgYPZLbE

  • मेरठ में बेख़ौफ़ हो चुके अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद हो चुके हैं.
  • बता दें की यहाँ अब एटीएम तक सुरक्षित नहीं है.
  • मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के गोला कुआं का है.

ये भी पढ़ें :महाराजगंज: इन 18 अफसरों पर चला सीएम का फरसा!

  • जहां बदमाशों ने यूनियन बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया है.
  • बता दें कि खुद को कंपनी का अधिकारी बता कर इस बदमाशों ने पहले तो एटीएम के गार्ड से चाबी ले ली.
  • जिसके बाद इन बदमाशों ने एटीएम के अंदर घुस कर करीब 8 लाख 30 हज़ार रुपये चोरी कर लिए.

ये भी पढ़ें :वीडियो :कक्षा 4 की बच्ची से दुष्कर्म का मामला निकला फर्जी!

  • यही नही जाते-जाते बदमाशों ने CCTV की डीवीआर भी निकाल कर ले गए.
  • फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी अपनी छानबीन में जुट गए हैं.
  • लेकिन इस मामले के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है क्या इसी तरीके से एटीएम की सुरक्षा होगी.

ये भी पढ़ें :तस्वीरों: नौकरी की मांग कर रहे B.Ed TET अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें