राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद इलाके के दौलतपुर गांव में दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने रोजगार सेवक को (rojgar sevak: man shot) गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर रेफर कर दिया गया।

एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा

  • बलरामपुर अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।
  • वहीं पीड़ित के पिता ने गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
  • इसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

लखनऊ में सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या

घात लगाकर किया जानलेवा हमला

  • ग्राम पंचायत तिरगवा निवासी ग्राम रोजगार सेवक इश्तियाक अली पुत्र अकबर अली जोकि ग्राम पंचायत दौलतपुर में ग्राम पंचायत का कार्य करवा रहा था।
  • उसी समय किसी व्यक्ति का फ़ोन आने पर वह मोटरसाइकिल से रहीमाबाद की ओर चला तभी तिरगवा गांव के बाहर बेहता पुल निकलने के बाद बाग में पहले से घात लगाए बैठे 2 लोगों ने इस्तियाक के ऊपर अवैध असलहे से दो फायर किए।
  • जोकि उसके बाए हाथ की कोहनी के पास लगे।
  • गोली लगते ही वह गिर पड़ा फिर वह उठकर चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागा।
  • इस्तियाक की आवाज सुनकर और गांव वाले भी आ गए।

वीडियो: मुजफ्फरनगर में हाइवे पर लूट के आरोप में सिपाही सहित चार गिरफ्तार

  • लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।
  • वहीं इस्तियाक ने कहा कि हमलावरों को वह पहचान सकता है।
  • लेकिन उनके नाम नहीं जानता है तभी मौके पर ग्राम प्रधान सुलेमान आ गए।
  • जोकि इस्तियाक को पहले पुलिस चौकी रहीमाबाद ले गए। फिर वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लेकर आए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
  • इस मामले में घायल इश्तियाक के पिता अकबर अली ने गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान अय्याज, जलील और मुनीर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
  • इसके आधार पर (rojgar sevak: man shot) पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

शिक्षा मित्रों ने रोकी शहर की रफ्तार, घंटों चोक रहे मार्ग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें