वाराणसी : सीएम योगी का उद्बोधन :- पोस्ट ऑफिस की भूमिका कभी बहुत महत्वपूर्ण हुआ करती थी पर टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड न करने के कारण पोस्ट ऑफिस की स्थिति दयनीय हो गयी थी पर आज एक लाख से अधिक डाकघर में बेहतर बदलाव होगा । आमजनमानस तक बेहतर बैंकिंग सेवा पहुंचेगी। कोई सरकार पोस्ट ऑफिस के लिए कोई रणनीति नहीं बन पा रही थी जिससे वहां के कर्मचारियों की प्रासंगिकता कठघरे में खड़ी थी। उनका मानदेय नही मिल पा रहा था आज से 3 लाख डाक कर्मचारियों में बदलाव आएगा। उसी तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी प्रहार होगा। हम लोगों ने विगत एक वर्ष में किसानों को एक करोड़ रुपये डिजिटल पेमेंट के द्वारा किया । उसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी लागू हो रही है।
सभी जगह बैंक नही थे , पर अब डाक घर बैंक होंगे, यूपी की सारी ऑफिस डिजिटल payment के साथ जुड़े ये कोशिश रही है । स्वाभाविक रूप से आपको नकद के बजाए घर से ही डिजिटल पेमेंट के द्वारा की जा सकती है पोस्ट मैन की व्यवस्था अब नए तरीके से शुरू हो रही है और ये पीएम मोदी का किया गया सबसे बड़ा कदम है काशी की धरती पर पीएम के द्वारा जो शुरू किया जा रहा है सभी को बधाई। एक साथ 3000 से अभी अधिक केंद्र बैंक से जुड़ने जा रही है और जहा बैंक नही होता वहाँ चिट फंड कंपनी पनपती थी और गरीबो का पैसा लेकर वो भाग जाती थी आज का ये कार्य सीधे – सीधे बैंक की सुविधा से जुड़ेगा और आपकी पूंजी सुरक्षित रहेगी। हमे नकद लेनदेन की बजाए डिजिटल पेमेंट की तरफ जाना चाहिए।