उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण एक परिवार पर कहर टूट पड़ा. बारिश के कारण मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई.
कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा:
- कानपुर में बारिश के चलते मकान की छत गिर जाने से कमरे में सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई.
- सुबह क्षेत्रीय लोगों को इसकी जानकारी हुयी तो प्रशासन को जानकारी दी गई.
- प्रशासन ने तीनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
- आगे की कार्यवाही कर रही है.
- जूही सफेद कालोनी निवासी लालू अण्डे का ठेला लगाकर अपने परिवार को पाल रहा था.
- परिवार में उसके दो बच्चे अर्पित और अभिषेक और उसकी पत्नी राधा थे.
- बीती रात लालू राधा और छोटा बेटा अर्पित कमरे में सो रहे थे.
- तभी लगातार हो रही बारिश के चलते कमजोर हो चुकी छत अचानक ढह गयी.
- छत ढहने के कारण तीनों की मौत हो गई.
- मामला देर रात का होने की वजह से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पायी.
- सुबह जब लोग घरों से निकले तो उनको घटना की जानकारी मिली.
- लोगों ने मलबा हटाया और शव को बाहर निकाला.
- सूचना पाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा.
- क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि परिवार को प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाये.
- वहीँ लोगों ने ये भी बताया कि एक बेटा अभिषेक अपनी नानी के यहां गया हुआ है.
- शायद इसी कारण वो हादसे का शिकार होते-होते बचा.
ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!