बहराइच:  रोटरी क्लब ने गरीब बच्चों के बीच होली के पर्व को उत्साह और उल्लास से मनाया

रोटरी क्लब ने बिखेरी समाज के गरीब तबके के चेहरे पर मुस्कान
  • बहराइच: राग-रंग और रस का उत्सव होली समाज की जड़ता और ठहराव को तोड़ने का त्योहार है,
  • उदास मनुष्य को गतिमान करने के लिए राग और रंग जरूरी है, यह सामूहिक उल्लास का त्योहार है,
  • परंपरागत और समृद्ध समाज ही होली खेल और खिला सकता है, रूखे और बनावटी आभिजात्य को ओढ़नेवाले समाज का यह उत्सव नहीं है.
  • सांस्कृतिक लिहाज से दरिद्र व्यक्ति होली नहीं खेल सकता. वह इस आनंद का भागी नहीं बन सकता.
  • साल भर के बंधनों, कुंठा और भीतर जमी भावनाओं को खोलने का ‘सेफ्टी वॉल्व’ होली है.
होली प्रेम की वह रसधारा है, जिसमें समाज भीगता है
  • इस असामनता को दूर करने के लिए रोटरी क्लब बहराइच ने रोटरी कौशल विकास प्रोजेक्ट शुरू किया है।
  • समाज की इसी दरिद्रता को पहचाना विश्व प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब ने आज समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले गरीब बच्चों के बीच होली के पर्व को उत्साह और उल्लास से मनाया।

क्लब के सचिव रोट्रीयन नितिन बंसल ने बताया कि हेमरिया इलाके के बच्चों को जब पिचकारी दी गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे, उनके चेहरे की मुस्कान ने उनके लिए और अधिक कार्य करने की प्रेरणा दी।

  • इस अवसर पर बच्चों ने होली गीत का प्रस्तुति करण भी किया। जिसने सबका मन मोह लिया।
  • यही नहीं रोटरी क्लब की तरफ से हेमरिया में चलाए जा रहे कम्युनिटी सेन्टर में इलाके कई गांवों की लड़कियों ने भी सहभागिता की। इस सेन्टर में लड़कियों को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई की प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

रोट्रीयन ज्योति बंसल ने बताया कि आसपास के सात गाँवों कि 25 लड़कियों को आज पायदान वाली नई सिलाई मशीन भी दी गई, ताकि सिलाई सीख कर वह स्वावलम्बी बन सकें और अपना और अपने परिवार का कुछ खर्चा उठाने में समर्थ बन सकें।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर बीना टंडन, रीना केडिया, डॉक्टर संदीप कुमार वर्मा, अजय ड्रोलिया, प्रदीप केडिया, रवि जैन,अतुल मतानेलिया, दिनेश प्रताप सिंह, ज्योति बंसल, सुनीता ड्रोलिया, अज़ीम मिर्ज़ा, उत्कर्ष बंसल, बीना तायल, राजेश अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल, सुनील केडिया, मीसाम मिर्ज़ा आदि लोग लोंगों ने सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें