कानपुर में नियमितीकरण व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एकत्र हुयी। आंगनवाड़ी महिलाओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यह आंगनवाड़ी कार्यकत्री है ।
क्या है आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की माँग :
- आंगनवाड़ी कार्यकत्री का मानदेय मात्र तीन हजार रुपया है जिसको बढ़ाने की मांग कर रही है ।
- प्रदर्शन कर रही शोभा शुक्ला का कहना है कि हमारा मानदेय मात्र तीन हजार रुपया है जिससे गुजारा नहीं हो पा रहा है ।
- हमारी मांग है कि हमको राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये अगर घोषित नहीं करते है तो मानदेय बढ़ाया जाये ।
- राज्य सरकार हमसे दो दूसरे काम करवाती है वो बंद करे हम सिर्फ आंगनवाड़ी का काम करेंगे ।
- आंगनवाड़ी में जो कुपोषित बच्चे होते है हम लोग उनकी देखभाल नहीं कर पाते
- क्योकि दो तीन दिन बाद हमारी ड्यूटी लगा दी जाती है ।
- कार्यकत्री अपर्णा के मुताबिक कि प्रदेश सरकार को शायद यह नहीं पता की कितनी महंगाई है ।
- अपर्णा ने मुख्यमंत्री वा विधायको पर कटाछ करते हुए कहा कि हमको मात्र तीन हजार रुपया मिलता है।
- जबकि मुख्यमंत्री व विधायको की सेलरी काफी इजाफा हुआ है ।
- अपर्णा का कहना है कि क्या हम लोग इतना काम करते है तो क्या हम लोग तीन हजार रुपये के हकदार है ।
- अपर्णा का यह भी कहना है कि अगर हम लोगो का नियमितीकरण नहीं किया जा सकता
- तो आंगनवाड़ी संस्था को बंद कर दिया जाये ।