PWD में फर्जी बैंक गारंटी का मामले पर सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला किया है. आगरा की कंपनी पर शिकंजा कसा जाएगा कसने की तैयारी हो रही है. फर्जीवाड़े में शामिल कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR दर्ज होगी.
दोषी विभागीय अधिकारियों का भी होगा निलंबन
- दिनेश राठौर, संतोष शर्मा, आलोक गर्ग के खिलाफ FIR होगी.
- दोषी विभागीय अधिकारियों का निलंबन भी होगा.
- बैंक गारंटी का वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
- एक्सईएन प्रांतीय खंड मथुरा पर गाज गिर सकती है.
- विभागाध्यक्ष वीके सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- चीएफ इंजीनियर आगरा, आजमगढ़ को कल पत्र भी भेजा गया है.
- लेटर में लिखे गए तथ्यों को गंभीरता से लेने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
- आज शाम तक बैंक गारंटी को लेकर फिर से रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
- 18 से 29 मई तक विभाग ने पूरे प्रदेश में वेरिफिकेशन कराया था.
- सभी टेंडर बॉन्ड की बैंक गारंटी एवं FDR का वेरिफिकेशन हुआ.
- वेरिफिकेशन में 24.5 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का जिक्र नहीं है.
- आरपी इंफ्रावेंचर की 24.5 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का वेरिफिकेशन नहीं हुआ था.
- एक्सईएन प्रांतीय खंड मथुरा एसके वर्मा ने भेजी थी वेरिफिकेशन रिपोर्ट.
पीडब्लूडी में 12 सौ करोड़ का घोटाला:
- पीडब्लूडी में 12 सौ करोड़ का घोटाला सामने आया है.
- ये घोटाला भी पिछली सरकार का ही है.
- आगरा की सरसो तेल कंपनी का नाम भी इस घोटाले में आया है.
- बताया जाता है कि सरसों तेल बेचने वालों को सड़क का ठेका दिया गया.
- आगरा के शिव कुमार राठौर को अरबों का ठेका दिया गया.
- खबंरों के मुताबिक, राठौर के भाई की कंपनी ने फर्जी FDR लगाई थी.
- 25 करोड़ की कॉपरेटिव बैंक की फर्जी FDI की बात सामने आयी है.
- मथुरा और आगरा के बीच 800 करोड़ का ठेका दिया गया.
- गोवर्धन,बरसाना, डीग में सड़क निर्माण का ठेका भी दिया गया.
- आरपी इंफ़्रावेंचर राठौर के भाई की कंपनी बताई जा रही है.
- मथुरा प्रांतीय खंड में 458 करोड़ का ठेका भी दिया गया.
- अखिलेश यादव सरकार में राठौर पर मेहरबानी हुई थी.
- आगरा में राठौर जमीन कब्जे के कई आरोप हैं.
- सलोनी सरसों तेल नामक ब्रांड भी राठौर का ही है.
- अखिलेश यादव सरकार के कई घोटाले सामने आ रहे है.