खाकी वर्दी जो लोगों की सुरक्षा के लिये होती है बावजूद इसके खाकी वर्दी का तांडव और अमानवीय चेहरा सामने आता रहता है। इस बार खाकी पुलिस की नहीं बल्कि आरपीएफ सिपाही की है जिसके तांडव का मामला सामने आया है। (rpf jawans)
यूपी पुलिस ने दिल्ली में बताईं twitter सेवा की बारीकियां
- इस तांडव में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को ग्रामीण चारपाई पर रख पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उनसे पूरी बात बताई।
- पीड़ितों की बात को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तहरीर लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
वीडियो: मुजफ्फरनगर में सुबह तड़के मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार
क्या है पूरा घटनक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के रेलवे स्टेशन के बगल में मिश्रौलिया और बरहनियां गांव है।
- यहां पर बुधवार की रात को खाकी वर्दीधारी आरपीएफ के जवान और अधिकारियों ने मोहन बिन्द के घर आधी रात के बाद धावा बोला।
- ये वर्दीधारी लाठी डंडों से लैश होकर पहुंचे।
- आरोप है कि इन लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों यहाँ तक कि महिलाओं और वृद्धों पर जमकर लाठियां बरसायीं। (rpf jawans)
प्रेमी पर दिल आया तो पति को छोड़कर भाग गई चार बच्चों की मां, रिश्तेदारों ने दबोचा
- ये लोग किसी चोरी के सिलसिले में पहुँचे थे और परिवार वालों की बात सुने बगैर अपना तांडव शुरू कर दिया।
- जिसमें महिलाओं सहित मोहन बिन्द जिनकी अवस्था करीब 65 साल की है और वो परिवार के मुखिया हैं, गंभीर रूप ये घायल हो गये।
- सभी पीड़ित लोग रात में ही कोतवाली पुलिस की शरण में गये पर पुलिस ने उनकी नहीं सुनी।
- जिसके चलते रात में इनका इलाज भी नहीं हो पाया।
- गुरुवार को पीड़ित लोग घायल बुजुर्ग को चारपाई पर लाद कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और उनसे अपना दर्द बताया।
- इसके बाद कप्तान ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। (rpf jawans)