- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने एक ऐसा सराहनीय काम किये हैं, जो उनपर उठने वाली उँगलियों को जवाब देता है.
- जिले के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी एके यादव के निर्देश पर उप निरीक्षक अमित यादव अपनी हमराही राज कुमारी गुर्जर के साथ प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे.
- तभी अचानक उनकी नजर प्लेटफार्म नं. 01 के वेटिंग हाल के सामने डरे- सहमी हालत में रोते हुए एक बालक पर पड़ी
- जिसके पास जाकर पूछने पर उसने अपना नाम पता बताया.
- किशोर का नाम अर्जुन है, उम्र 14 साल. पिता रमेश चंद्र और निवासी दरियावपूर्वा थाना रैपूरा जिला चित्रकूट.
- किशोर ने बताया कि माता पिता की दांट के कारण वो घर छोड़ कर भाग आया है.
- बालक नाबालिग था, इस कारण मामले की गंभीरता को दोनों पुलिसकर्मियों ने भांप लिया.
- जिसके बाद उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर ने इसकी सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम राखी यादव को दी.
- राखी यादव ने मौके पर पहुँचकर सही सलामत हालत में सुपुर्दगी-नामा भरकर बच्चे को अपने साथ ले आई।
- वहीं आरपीएफ और चाइल्ड लाइन के सदस्य मिलकर बालक के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश में है.