Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनेश्वर मिश्रा पार्क में अप्रैल से लगेगा एंट्री शुल्क, 10 रुपये का होगा टिकट

janeshwar mishra park

janeshwar mishra park

जनेश्वर मिश्रा पार्क अगले वित्तीय वर्ष में प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी में जुट गया है। एलडीए ने दिव्यांग, बुजुर्गों और बच्चों की एंट्री मुक्त रखने का फैसला लिया है इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इनके अलावा बाकी विजिटर्स को प्रवेश शुल्क चुकाना होगा। पार्क में टिकट बेचने का काम भी निजी एजेंसी करेगी। इसके लिए निविदा प्रक्रिया एलडीए ने शुरु कर दी है।

एलडीए के उद्यान अधिकारी और जनेश्वर मिश्र पार्क के प्रभारी एसपी सिसौदिया ने बताया कि प्रवेश शुल्क के प्रस्ताव को समिति से अनुमोदन कराने का काम फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले टिकट बेचने और संसाधन की आपूर्ति करने के लिए एजेंसी की तलाश के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरवरी के पहले सप्ताह में एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। कोशिश है कि 1 अप्रैल 2018 से पार्क में प्रवेश शुल्क लगा दिया जाएगा।

एलडीए ने विजिटर्स के लिए राष्ट्रीय अवकाश पर जनेश्वर मिश्र पार्क में मुफ्त प्रवेश का प्रस्ताव रखा है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर निशुल्क प्रवेश मिलेगा। समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती 5 अगस्त, पुण्यतिथि 22 जनवरी को भी प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

एसपी सिसौदिया ने बताया कि एलडीए के सहयोग से संचालित लोहिया पार्क और अंबेडकर पार्क में अभी बिजिटर्स से 10 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है। जनेश्वर मिश्रा पार्क में भी 10 रुपये का टिकट लगाए जाने की योजना है। प्रवेश शुल्क के प्रस्ताव को फाइनल कर लिया गया है। समिति से अनुमोदन के बाद इसे नए वित्तीय वर्ष से लागू करने की योजना है। एजेंसी के चयन के लिए निविदा प्रक्रिया 1 फरवरी के पहले सप्ताह में पूरी हो जाएगी।

376 एकड़ में फैला है जनेश्वर मिश्रा पार्क

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्टों में जनेश्वर मिश्रा पार्क भी सुमार है।हालांकि एलडीए पर जनेश्वर मिश्रा पार्क के रखरखाव को लेकर भ्रस्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक, जनेश्वर मिश्र पार्क में 70 प्रतिशत पैडल बोट कबाड़ हो गईं। लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो सारी बोट सही थीं। कुछ पैडल बोट के पैड चलते-चलते ख़राब हुए हैं उन्हें कर्मचारियों ने अलग किया हुआ है। जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ में फैला हुआ है। पार्क घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Related posts

रायबरेली: शिक्षण कार्य छोड़ गुरु जी साफ कर रहे स्कूल का शौचालय

Shivani Awasthi
6 years ago

देश का एक जवान सिस्टम से परेशान, जवान का वीडियो देख निकल आए आंसू, जवान अजय कुमार ने बार्डर से भेजा वीडियो, थाना गंगोह पुलिस पर लगाया आरोप, झूठे केस में मेरे पिता-भाई को फंसाया-जवान, जवान कह रहे हमारा परिवार सुरक्षित नहीं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रसाशन और बालू ठेकेदार के खिलाफ किसानों की महापंचायत, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी और बालू ठेकेदारों पर कार्यवाही न होने पर पंचायत, 27 किसानों पर प्रसाशन ने दर्ज किए मुकदमे, किसानों की नही ली तहरीर, प्रसासन के एक तरफ़ा रवैये से किसानों में आक्रोश, किसानों पर दर्ज मुकदमे नही हुए वापिस तो आंदोलन की चेतावनी, बीते कल खनन ठेकेदारों ने की थी किसानों पर फायरिंग.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version