उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में शाम ढलते ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शराब के ठेकों से बिक्री का कलेक्शन करके आने वाली कैश वैन को अपना निशाना बनाया बदमाशों ने कैशवैन पर जमकर फायरिंग की, बदमाश करीब 10 से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
कैश वैन के चालक, गन मैन और कैशियर ने जैसे तैसे जान बचाई। वरदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रात को अचानक हुई इस घटना के दौरान जब फायरिंग हुई तो दहशत के मारे लोग इधर उधर भागने लगे। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बदमाशों की फायरिंग से दहशत का माहौल
मेरठ के थाना सिविल लाइन की मोहनपुरी में पोंटी चड्डा कंपनी की शराब की दुकान है। रात करीब नौ बजे जब कंपनी की कैशवैन कैश लेने के लिए रुकी और कैश लेकर जाने लगी तो वहां पहले से खड़े बदमाशों ने कैश वैन पर जकर फायरिंग शुरू कर दी। कैश वैन का शीशा भी तोड़ डाला, बदमाश कैश का बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे करीब कंपनी का 10 से 15 लाख रुपये थे।
कंपनी के कैशियर और गन मैन का कहना था कि बदमाशों ने जमकर फायरिंग की और उसने जैसे तैसे जान बचाई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात की पूरी जानकारी ली इसके बाद वहां से कुछ लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।