विधायक रोमी साहनी ने पीड़ित परिवारों को दी 45,000 रुपए की आर्थिक मदद
लखीमपुर खीरी। पलिया ब्लाक के ग्राम निषादनगर घोला में बिजली करंट लगने से नौजवान युवक पृथ्वीपाल पुत्र पारसनाथ की मौत हो गई। यह जानकारी जैसे विधायक रोमी साहनी तक पहुँची। विधायक जी तत्काल मृतक के परिवार के पास पहुँचे। तो मृतक पृथ्वीपाल के घर पर कोहराम मच हुआ था। विधायक जी को देख मृतक पृथ्वीपाल की मां मालती देवी और तेज रोने लगी। विधायक जी ने मृतक की माँ के आँशु पोछने के बाद 20,000 (बीस हजार) रुपए की आर्थिक सहायता दी और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया और पुलिस को उचित कार्यवाही करने का आदेश भी दिया और इसके बाद विधायक रोमी साहनी विजुआ ब्लॉक के गांव सिसैया टांडा पहुंचे।
आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी नौजवान युवक की मौत
जहाँ पर आकाशीय बिजली गिरने से नौजवान युवक गुरदीप सिंह उर्फ गब्बर सिंह की मृत्यु हो गई थी और एक युवक घायल हो गया। वहां विधायक रोमी साहनी ने पहुंच कर मृतक की पत्नी को 20,000 (बीस हजार) रुपए की तत्काल आर्थिक मदद दी और आगे भी मदद कर भरोसा दिलाया। उसके बाद विधायक जी ग्राम सिसैया टांडा में महेंद्र सिंह पुत्र कोमल सिंह आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए है। विधायक जी ने 5,000 (पांच हजार) रुपये की आर्थिक मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया और उत्तर प्रदेश सरकार को देवी आपदा के अंतर्गत मिलने वाली सहायता के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर सहायता का अनुरोध किया।
- बोले विधायक मैं मृतक के परिवार के साथ हूँ
- और परिवार की आगे भी मदद करता रहूंगा ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें