राजधानी में सक्रिय ठगों (forgery fir) के गिरोह ने गोमती नगर इलाके में एक युवक को एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री गायत्री सहित कई प्रमुख लोगों के तोड़े जाएंगे निर्माण!
महिला व उसके साथी ने हड़पे पैसे
- छोटी जुगौली निवासी विमल राजपूत के मुताबिक समाचार पत्रों में विज्ञापन पढ़कर उसने व पड़ोसी युवक बृजेश ने दिए गए नंबर पर कॉल की थी।
- विज्ञापन में एयरपोर्ट पर नौकरी देने की बात लिखी थी।
- दिए गए नंबर पर फोन किया।
- फोन उठाने वाली श्वेता शर्मा नाम की युवती ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट में मैनेजर बताया था।
- महिला ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे पहले 2800 रुपये मांगे और रमेश कुमार को अपना सर बताते हुए उनके खाते में रुपये भेजने को कहा।
ये भी पढ़ें- शिकायत की रिसीविंग लेने गए युवक को थाने में पीटा!
- झांसे में आकर विमल व बृजेश ने खाते में रुपये डाल दिए।
- जिसके बाद आरोपितों ने इंश्योरेंस, ड्रेस, गेट पास, व अन्य सामान के नाम पर दोनों से 20-20 हजार रुपये मांगे।
- पीड़ितों ने संदेह व्यक्त किया तो उनसे कहा गया कि जमा किए गए रुपये उन्हें बाद में वापस कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- साली का अश्लील वीडियो जीजा ने किया वॉयरल!
- महिला की बातों में आकर उन्होंने 40 हजार तथा कोरियर पैकेज के नाम पर दस हजार रुपये जमा कर दिए।
- विमल के मुताबिक रुपये जमा करने के बाद से आरोपितों के मोबाइल फोन बंद जा रहे हैं।
- आरोप है कि एक महिला व उसके साथी ने एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर 56 हजार रुपये हड़प लिए।
- परेशान होकर पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की।
- पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ (forgery fir) रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें