Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आरएस कुशवाहा बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, भाई आनंद को भी पद से हटाया

RS Kushwaha BSP state president Anand removed national vice president

RS Kushwaha BSP state president Anand removed national vice president

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाई-भतीजावाद के आरोप से बचने के लिए अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इतना ही नहीं यह भी साफ कर दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुई कोई अपने नाते-रिश्तेदार को पार्टी में पद नहीं देगा। रामअचल राजभर को हटाकर आरएस कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इसे मायावती का ओबीसी को लुभाने का कार्ड माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पेपर वर्क देखने के लिए अपने छोटे भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन इसके बाद से ही कांग्रेस व अन्य पार्टियों की तरह बसपा में भी परिवारवाद को बढ़ावा देने की खबरें मीडिया में आने लगीं। उन्होंने रामअचल राजभर को पार्टी का नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।

रामअचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया

मायावती ने पार्टी का जनाधार देशभर में फैलाने के लिए पार्टी संविधान में संशोधन करते हुए नए पदों की व्यवस्था की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिक उम्र होने पर फील्ड में काम करने में यदि कमजोर होता है तो उसकी सहमति पर उसे ‘राष्ट्रीय संरक्षक’ बनाया जाएगा। नया राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी बनेगा वह राष्ट्रीय संरक्षक के निर्देश में काम करेगा। इसके साथ ही पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दो नेशनल कोआर्डिनेटर राज्यसभा सदस्य वीर सिंह एडवोकेट व जय प्रकाश सिंह बनाए गए हैं। मौजूदा बसपा प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर के स्थान पर आरएस कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। रामअचल राजभर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। सतीश चंद्र मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व की तरह पार्टी का लीगल काम देखते रहेंगे और अपरकास्ट को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।

परिवार के किसी सदस्य को पार्टी संगठन में पद नहीं

मायावती ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कांशीराम शादी-विवाह, जन्म व मृत्यु आदि के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। पारिवारिक मोह छोड़कर मां-बाप भाई बहन को हमेशा पार्टी से दूर रखा। बसपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में मायावती ने देशभर से आए पार्टी पदाधिकारियों को भविष्य की नीतियों का ब्यौरा पेश किया। कहा, बसपा का जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा उसके जीते-जी व उसके ना रहने के बाद भी उसके परिवार के किसी सदस्य को पार्टी संगठन में पद पर नहीं रखा जाएगा। उसके परिवार के सदस्य बिना किसी पद के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से कार्य कर सकते हैं। इसके लिए कांशीराम के जीवन से जुड़े उनके कुछ सख्त फैसलों की याद दिलाई।

मायावती ने इन नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी

मायावती ने वीर सिंह और जेपी सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही आगाह भी किया। उन्होंने कहा, मैं इन दोनों लोगों पर अभी निर्भर रहने वाली नहीं हूं। अगले 20-22 वर्षों तक खुद ही आगे व सक्रिय रहकर पार्टी को बढ़ाऊंगी। ऐसे में 20-22 वर्ष तक किसी को भी पार्टी का मुखिया बनने और मेरा उत्तराधिकारी बनने का सपना नहीं देखना चाहिए। मायावती ने बसपा प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय अधिवेशन व कार्यसमिति की बैठक में ये एलान करते हुए कहा कि दूसरे दलों में गए लोगों ने भी बसपा के लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया था।

मायावती ने संविधान के नए प्रावधान पर कदम उठाते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव वीर सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया। माया ने बड़ी जिम्मेदारी देने के साथ ही वीर सिंह से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी वापस ले ली है। इसी तरह जेपी सिंह को दिल्ली व राजस्थान के कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया गया है। मायावती ने अधिवेशन में बताया कि गौतमबुद्धनगर के रहने वाले जेपी सिंह भी दलित हैं। पार्टी के लिए परिवार छोड़ने के साथ ही अविवाहित भी हैं।

ये भी पढ़ें- हरदोई: बाल सुधार गृह में खूनी संघर्ष, 18 बाल अपचारी घायल

ये भी पढ़ें- हरदोई: नशे और शारीरिक शोषण को लेकर बाल सुधार गृह में हुआ खूनी संघर्ष

ये भी पढ़ें- सिटी रेलवे स्टेशन पर मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- जल संकट: धरती की कोख के करोड़ों लीटर पानी खींच रहे नलकूप

ये भी पढ़ें- पूर्व सीनियर छात्रों ने की छात्र की पिटाई, 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

ये भी पढ़ें- आईपीएल बैटिंग एक्सचेन्ज का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, 12 लाख बरामद

ये भी पढ़ें- बाबरिया गिरोह का 50 हजार का इनामी खूंखार डकैत दयाराम गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बलवीर यादव को 98.4 % और सोनम यादव को मिले 97.6 % अंक

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी गैंग के दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फांसी पर लटका मिला महिला का शव, दहेज हत्या का आरोप

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने 4 साल में लखनऊ का किया चहुंमुखी विकास

ये भी पढ़ें- जन विरोधी रहा बीजेपी सरकार का 4 साल का शासन- अपना दल

ये भी पढ़ें- लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

Related posts

लखनऊ: बंटी बबली बनकर पुलिस के साथ की ठगी!

Mohammad Zahid
8 years ago

पारा में डायल 100 के सिपाहियों की करतूत। देसी शराब के ठेके से 5 पौवे न मिलने पर सेल्समैन अनूप जायसवाल को सरकारी गाड़ी में बंधक बनाकर पीटा। 2 किमी तक पीटते ले गए फिर छोड़ा। सेल्समेन का कहना है कि दुकान में माल न होने पर किया था इनकार। पारा थाने के सामने है ठेका।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्विटर पर उठी राम मंदिर बनाने की मांग, टॉप पर हुआ ट्रेंड!

Kamal Tiwari
9 years ago
Exit mobile version