सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दिल के जरिए दल में जगह बनाने वाले सपा के पुराने साथी अमर सिंह ने शनिवार को राज्यसभा सांसद बनने के बाद आज यहां समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेस में केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। पिछले कुछ समय में सक्रिय राजनीति से किनारा करने वाले सपा नेता अमर सिंह ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद मीडिया पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दिया, और कई बड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखीं।

अमर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेस के मुख्य बिन्दुः

  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मथुरा हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज देश में हर तरफ मथुरा मथुरा मथुरा हो रहा है।
  • अमर सिंह ने कहा कि मथुरा में जांबाज जवान कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए, हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया।
  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि मथुरा में कोर्ट के आदेश का पालन किया, जवाहर बाग में औरतों-बच्चों को देखते हुए कम फोर्स भेजी।
  • अमर सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि अगर जवाहर बाग में ज्यादा फोर्स भेजते तो औरतों-बच्चों का क्या होता?
  • सपा नेता ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आईबी ने राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी।
  • अमर सिंह ने कहा कि मथुरा में छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश के नक्सली आए थे, यह केन्द्र सरकार की बड़ी चूक है।
  • राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्तमान राजनीति से दुखी हूं, आज के समय में अभद्रता की भाषा का इस्तेमाल हो रहा।
  • सपा नेता ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संबंध में कहा कि राजनाथ से आलोचना की उम्मीद नहीं की जा सकती है,राजनाथ सिंह से मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं।
  • वहीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी से संबंध में अमर सिंह ने कहा कि उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं, मै उनकी फिल्में देखता हूं, और उनसे प्यार करता हूं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें