शुक्रवार 1 सितम्बर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS coordination meeting) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक कृष्ण नगरी मथुरा के वृन्दावन में आयोजित की गई है. इस बैठक में आरएसएस के दिग्गजों के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा भी लगा है. कल बैठक के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (amit shah) भी बैठक में मौजूद थे.
कश्मीर नीति की संघ ने की तारीफ:
- इस बैठक में सरकार के काम-काज को लेकर भी चर्चा हुई.
- वहीँ केंद्र सरकार की कश्मीर नीति पर संघ संतुष्ट नजर आया.
- संघ ने मोदी सरकार द्वारा कश्मीर में पत्थरबाजी रोकने के लिए उठाये गए कदम की सराहना की है.
- साथ ही फंडिंग को लेकर सरकार ने जो खुलासे किये उसकी भी तारीफ संघ ने की है.
- बैठक के दूसरे दिन आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.
- जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.
- आरएसएस की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
- इस बैठक में संघ के 180 से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं.
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद रहे.
- जबकि विहिप के फायरब्रांड नेता और अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी मौजूद हैं.
- संघ हिमाचल और गुजरात चुनाव को लेकर भी इस बैठक में चर्चा करेगा.