देश में रेप और हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. आरएसएस लीडर इन्द्रेश कुमार ने कहा कि देश में बलात्कार और हिंसा की घटनाओं के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार है.
पश्चिमी सभ्यता पर बोला हमला:
- इन्द्रेश कुमार ने पश्चिमी सभ्यता पर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार करें.
- चीनी सामान की बिक्री से भारत में नौकरियां प्रभावित होती हैं.
- उन्होंने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के कारण ही भारत अपनी पहचान खो रहा है.
- भारत में प्रेम को पवित्र माना जाता है लेकिन पश्चिम ने इसका बाजारीकरण कर दिया.
- राधा-कृष्ण, लैला-मजनूं और हीर-रांझा की कहानियों को सुनाया जाता है.
- रेप, नाजायज बच्चों और महिलाओं पर हिंसा जैसी समस्याओं के लिए वैलेंटाइन जिम्मेदार है.
- उन्होंने कहा कि लोगों की आत्मा की शुद्धि के लिए एक आंदोलन होना चाहिए.
- इससे समाज और देश विकास के रास्ते पर जायेगा.
- RSS नेता ने कहा कि संघ छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ है.
- उन्होंने कहा कि अब भारत में पश्चिमी सभ्यता को लेकर पागलपन देखने को मिलता है.
- लोग अपनी संस्कृति भूलने लगे है.
- ऐसे में एक आन्दोलन के जरिये पश्चिमी सभ्यता के खिलाफ मोर्चा लेना होगा.
#WATCH RSS leader Indresh Kumar speaks on his earlier "Valentine's Day responsible for rape, violence" statement. pic.twitter.com/O5O41pG2xF
— ANI (@ANI) June 3, 2017
यूपी में उठी आवाज, गाय को मिले ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.