उत्तर प्रदेश स्थित भगवान् राम की नगरी अयोध्या में बुधवार 14 जून को राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ ‘आरएसएस’ की मुस्लिम विंग द्वारा रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया. इस रोज़े इफ्तार की ख़ास बात ये रही कि इस इफ्तार में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने गाय के दूध से रोज़ा खोला.
इफ्तार के दौरान गाय और तीन तलाक़ पर दी गई नसीहत-
- आरएसएस की मुस्लिम विंग द्वारा कल अयोध्या में रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया गया.
- इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की.
- इफ्तार के दौरान आरएसएस नेता एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार भी उपस्थित रहे.
- इफ्तार के दौरान इंद्रेश कुमार ने गोहत्या और तीन तलाक़ जैसे मुद्दों पर लोगों को नसीहत दी.
- तीन तलाक़ पर उन्होंने कहा की 18 करोड़ मुसलामानों में 9 करोड़ महिलायें है.
- परन्तु इन महिलाओं को तीन तलाक़ के मामले में सामाजिक न्याय नही मिल रहा है.
- इस दौरान इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों से महिलाओं का सम्मान करने की भी अपील की.
- इंद्रेश कुमार ने ये भी कई मुसलमान नारी के महिलाओं के सम्मान के लिए आगे आयें.
- साथ ही महिलाओं पर अत्याचार बंद करें.
- इस दौरान उन्होंने गोहत्या और गोमांस को लेकर भी मुसलमानों को समझाया.
- इसके लिए उन्होंने मुस्लिमों और ईसाईयों के धर्म स्थानों का उदाहरण भी दिया.
- उन्होंने कहा कि मक्का और वेटिकन सिटी में गायों की क़ुरबानी नही होती.
- वहां गाय का मांस बेंचना न केवल प्रतिबंधित है बल्कि अपराध भी माना जाता है.