उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद भी कानून व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रही है. कहीं ना कहीं हत्या की खबर सुनने में जरूर आ रही है. इस सरकार में अब उनके RSS के कार्यकर्ता और पत्रकारगण भी कहीं से सुरक्षित नहीं है.
आरएसएस ओटीजी प्रभारी की गोली मारकर हत्या
- आज सुबह थाना करंडा के ब्राम्हणपूरा गांव के रहने वाले राजेश मिश्रा जो पेशे से हिंदी दैनिक अखबार के क्षेत्रीय संवाददाता और RSS के करंडा ब्लाक के ओटीजी प्रभारी थे.
- आज तड़के इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- वहीँ इनको बचाने में इनके छोटे भाई अमितेश को भी गोली लग गई है.
- जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है और जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
- परिवार वालों के अनुसार राजेश मिश्रा ने 1 सप्ताह के लिए मैनपुर इंटर कॉलेज में RSS का कैंप लगाया था.
तनाव के बाद पुलिस बल तैनात:
- घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है.
- विरोध प्रदर्शन कर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.
- जो इस इलाके के लिए नया था और यह बात स्थानीय कुछ लोगों को पच नहीं रही थी.
- साथ ही राजेश धारदार पत्रकारिता के लिए भी क्षेत्र में जाने जाते थे.
- उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रहे बालू खनन के साथ ही समाज में फैले भ्रष्टाचार को भी कई बार अपने कलम के माध्यम से उजागर किया था.
- घटना सुबह 7:00 बजे हुई थी और घटना के 1 घंटे बाद कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी भी घटनास्थल या जिला अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
- इतना ही नहीं राजेश जिस पार्टी भारतीय जनता पार्टी और RSS के लिए काम करते थे.
- उस पार्टी के एक अदना सा कार्यकर्ता भी घटनास्थल या जिला अस्पताल में नहीं दिखा.