Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ में RSS का महाकुंभः 3.5 लाख स्वयं सेवक होंगे शामिल

मेरठ में 25 फरवरी को आर एस एस का सबसे बड़ा समागम होने जा रहा है। इस समागम को राष्ट्रोदय का नाम दिया गया है। मेरठ में पहली बार इस प्रकार के समागम का आयोजन हो रहा है। इस विशाल कार्यक्रम में करीब सवा तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

मैदान पर एक साथ तीन लाख लोगों की ड्रेस में परेड। यह न सिर्फ सुनने में हैरतअंगेज है, बल्कि वर्ल्ड रिकार्ड भी माना जा रहा है। 25 फरवरी को राष्ट्रोदय कार्यक्रम पर दुनियाभर की एजेंसियों की नजर होगी। देश में आरएसएस का अब तक का ये सबसे बड़ा एकत्रीकरण माना जा रहा है जब पहली बार तीन लाख स्वयंसेवकों को बुलाया है।

ये भी पढ़ेंः अस्पतालों पर भी चढ़ा भगवा रंग

पांच हजार स्वयं सेवक संभालेंगे व्यवस्था

ढाई किलोमीटर लंबे एवं डेढ़ किमी चैड़ा मैदान तमाम खूबियों से लैस होगा। सभी स्वयंसेवकों के खड़े होने का स्थान निश्चित होगा। इस पर निशान भी लगाया जा रहा है। पदाधिकारियों की मानें तो छह लाख भोजन पैकेट का संग्रह अब तक दुनिया में कहीं नहीं किया गया है। कार्यक्रम स्थल से दस किमी पहले तीन किमी लंबी कतार में लोगों को भोजन परोसा जाएगा। पूरा कैंपस करीब 1250 एकड़ आंका गया है, जिसमे 650 एकड़ में केवल कार्यक्रम होगा। जबकि शेष 600 एकड़ में पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था होगी। लगभग पांच हजार स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था संभालेंगे।

चार हजार बसों की निगरानी के लिए बनाए गए बड़े मंच

वहीं इस कार्यक्रम के लिए 12 बड़े द्वार बनायें गयें हैं। इस कार्यक्रम में आने वाली 4000 बसों के लिए छह बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पहली बार बसों की निगरानी के लिए भी बड़े मंच बनाए गए हैं। इन पर पुलिस के साथ संघ के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे। मैदान में 20 एलईडी लगाए जाएंगे।

200 टन लोहे से बना 35 फुट ऊंचा मंच, लगेगा लिफ्ट

इस मंच को उगते हुए सूरज की आकृति में बनाया गया है। 200 फुट लंबा, 100 फुट चैड़ा एवं 35 फुट ऊंचा मंच पहली बार बना है। पहली बार किसी मंच में लिफ्ट लगाई जा रही है। इस 200 टन लोहे से बने मंच पर 35 फुट की ऊंचाई से संघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासमागम के लिए राष्ट्रोदय स्थल तेजी से संवर रहा है। 25 फरवरी को राष्ट्रोदय कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत इस पताका को फहराएंगे। इसमें विशेष घिर्रियां लगी हुई हैं, जिससे पताका 101 फुट की ऊंचाई तक चढ़ेगी। 200 टन लोहे से बने मंच पर 35 फुट की ऊंचाई से संघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। मोहन भागवत करीब 50 मिनट का संबोधन करेंगे। मुख्य मंच पर तीन मंच बनाए गए हैं। सबसे ऊपर संघचालक मोहन भागवत के साथ मंच पर चार लोग होंगे।

ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों से लोकसभा उपचुनाव में जीतेगी भाजपा

प्रोटोकाल के हिसाब से वीवीआईपी को कराई जाएगी सुरक्षा मुहैया

डीएम मेरठ अनिल धींगड़ा का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। इसके साथ साथ विभिन्न जिलों से आ रहे मजिस्ट्रेट लगाए गए है। पुलिस के साथ कोआर्डिनेशन किया जा रहा है कि ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने में कोई दिक्कत ना हो। एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वीवीआईपी लोग आ रहे है। जिसके लिए उनके प्रोटोकाल के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक को कन्ट्रोल करने के लिए पर भी विशेष तैयारी की जा रही है।

 

Related posts

सरोजनीनगर में संक्रामक रोग और खसरे से नहीं मिल रही निजात!

Sudhir Kumar
7 years ago

संभल : राज्यमंत्री गुलाबो देवी की पुत्री साक्षी सिंह और समाजवादी से पुष्पा देवी आमने सामने

Short News
6 years ago

पुलिसकर्मी की बेटी ने फांसी लगाकर जान दी, आत्महत्या की वजह साफ नहीं, पुलिस लाईन के क्वार्टर मे लगाई फांसी, थाना सदर बाजार के पुलिस लाईन की घटना। 

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version