पिछली समाजवादी सरकार में आईपीएस अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेंटे गए। अखिलेश सरकार में पांच साल के कार्यकाल (2012-2017) तक 407 आईपीएस अधिकारियों के 2454 बार ट्रांसफर किये गए। इसका खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर द्वारा मांगी गई सूचना के आधार पर हुआ। नूतन को यह सूचन आईजी कार्मिक उत्तर प्रदेश पीसी मीना ने उपलब्ध कराई है।

सबसे ज्यादा 20 बार हुआ इस अधिकारी का तबादला

  • यूपी के 407 आईपीएस अफसरों में सबसे ज्यादा 20 बार उमेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला हुआ।
  • अनीस अंसारी का 5 साल में 18 बार ट्रान्सफर किया गया।
  • आरपी पाण्डेय का 17 बार ट्रांसफर हुआ।
  • वहीं निलम्बित आईपीएस हिमांशू कुमार समेत 5 आईपीएस अफसरों का 5 साल में 15 बार ट्रांसफर किया गया।
  • यूपी में 78 आईपीएस ऐसे हैं जिनका 5 साल में 10 बार से ज़्यादा तबादला हुआ।
  • कमल सक्सेना सचिव गृह और संजय एम तरडे का सिर्फ एक बार ट्रांसफर हुआ।
  • औसतन हर आईपीएस अधिकारी का 5 साल में 6 बार ट्रांसफर हुआ है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें