लखनऊ मेट्रो द्वारा अब तक के कामों के लिए कुल 35 टेंडर निकाले गए हैं। यह जानकारी लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के जन सूचना अधिकारी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना से सामने आया है।
- इनमे जनरल कंसलटेंट, अंडर ग्राउंड स्टेशन तथा डिपो का डिजाईन, मेट्रो स्टेशन के रखरखाव, मेट्रो ट्रेन के अन्दर तथा मेट्रो स्टेशनों पर विज्ञापन के टेंडर शामिल हैं।
- इसके अतिरिक्त मवैया, एयरपोर्ट, हुसैनगंज से हजरतगंज तथा के डी सिंह बाबु स्टेडियम से मुंशी पुलिया के अलग-अलग टेंडर दिए गये।
- अब तक 80 ईएमयू कोच के लिए टेंडर दिए गए हैं।
- लखनऊ मेट्रो द्वारा आईआईटी कानपुर से नौबस्ता के स्थल विकास तथा उसके लिए कंसलटेंट के लिए भी टेंडर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
एलएमआरसी ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर (erecting u-griders) यू-गर्डर्स को स्थपित करने का कार्य शुरू कर दिया है। आज के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया के बीच बनने वाले आरएस मिश्रा मेट्रो स्टेशन के पास सुबह लगभग 6 बजे यू-गर्डर को रखा गया।
वीडियो: दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर पूर्व प्रधान की हत्या
क्रेनो के माध्यम से वायाडक्ट के ऊपर स्थापित यू-गर्डर
- यह 27 मीटर लंबा और 4.1 मीटर चौड़ा यू-गर्डर है, जिसका वजन लगभग 150 टन है जिसे 400 टन और 350 टन के दो क्रेनो के माध्यम से वायाडक्ट के ऊपर स्थापित किया गया।
- उत्तर- दक्षिण काॅरिडोर के अन्तर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशी पुलिया के इस 9.6 किमी के हिस्से पर कुल 668 यू-गर्डर्स को लगाया जाना है।
कुएं में गिरी भैंस को निकाल रहे व्यक्ति की हुई मौत
- इसकी जटिलताओं और सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये वायाडक्ट के ऊपर यू गर्डर्स को स्थापित करना एक चुनौतीपूर्ण एवं जटिल कार्य है।
संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध किशोर की मौत, मैजिस्टीरियल जांच के आदेश
- कुमार केशव (प्रबंध निदेशक, एलएमआरसी) ने मुंशीपुलिया के एलिवेटेड हिस्से पर यू-गर्डर्स को रखने की शुरूआत करने के लिए एलएमआरसी, जनरल कंसल्टेंसी (जीसी) और मेसर्स एलएण्डटी की पूरी टीम को बधाई दी।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला
- उन्होने कहा, हमारे पास (erecting u-griders) कठिन लक्ष्य है जिसको पूरा करने में भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है।
- कार्यदायी संस्था- मेर्सस, एलएण्डटी- अपने संसाधनों को तेजी से निर्माण स्थल पर जुटाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है ताकि एलएमआरसी निश्चित समय पर अपना लक्ष्य हासिल कर सकें।
यूपी के 13 जिलों की फैजाबाद में सेना भर्ती रैली
- लखनऊ मेट्रो अप्रेल 2019 तक चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशीपुलिया तक पूरे 23 किलो (erecting u-griders) उत्तर दक्षिण काॅरिडोर पर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है।