आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा आरटीआई में प्राप्त अभिलेखों से यह तथ्य सामने आया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा ने निओनेटल पीडियाट्रिक वेंटीलेटर के लिए पुष्पा सेल्स के ऑफर को अधिक धनराशि का होने के कारण अस्वीकृत किया था और उसकी जगह विप्रो जीई, गुडगाँव के ऑफर को न्यूनतम होने के आधार पर स्वीकृत किया था। (Pushpa Sales)
पुलिस के मालखाने में चोरी, कहीं बड़ा घपला तो नहीं!
- पुष्पा सेल्स वही कंपनी है जो बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में चर्चा में आई थी और जिसके खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया है।
पेशी पर जाते समय कैदी फरार, दो सिपाही सस्पेंड
अगस्त में हुई थी कई बच्चों की मौत
- एसएन मेडिकल कॉलेज के जन सूचना अधिकारी द्वारा नूतन को दी गयी।
- सूचना के अनुसार मेडिकल कॉलेज में सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट की स्थापना हेतु शासन द्वारा दी गयी।
- धनराशि से कुल 09 निओनेटल पीडियाट्रिक वेंटीलेटर खरीद के लिए फ़रवरी 2015 में जो निविदा आमंत्रित की गयी।
वीडियो: लाठीचार्ज के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया पथराव, कई घायल
- उसमे विप्रो जीई, गुडगाँव का ऑफर रु० 9.30 लाख प्रति वेंटीलेटर के हिसाब से न्यूनतम था।
- जबकि पुष्पा सेल्स का रु० 14.33 लाख प्रति वेंटीलेटर के हिसाब से अधिकतम था, जिसे अस्वीकृत किया गया।
वीडियो: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत
- इसके विपरीत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इसी पुष्पा सेल्स को ऑक्सीजन सप्लाई सहित तमाम काम सौंपे गए थे। (Pushpa Sales)
- जिसकी अनियाम्तितायें अगस्त 2017 में बच्चों की मौत के बाद सामने आई थीं।
सेवानिवृत्त आईएएस का रिवॉल्वर चुराकर मनाई दीवाली
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें