Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राम जानकी मंदिर के गेट पर फांसी से लटका मिला पुजारी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में बुधवार सुबह राम जानकी मंदिर के पुजारी का शव गेट के बाहर रस्सी के सहारे लटका मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उतारने नहीं दिया। आक्रोशित ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पेड़ के लठ्ठे बीच रास्ते पर रख आवागमन बंद कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली गई।

सूचना मिलते ही कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए मौनी महाराज अपने लाव-लश्कर से ऊंचाहार पहुंचे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने महाराज की बात सुनने से भी इनकार कर दिया। पुलिस से स्थिति नहीं संभली तो मौके पर रायबरेली के कमिश्नर अनिल गर्ग पहुंचे। करीब चार घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कमिश्नर ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। फिलहाल घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। इलाके में तनावपूर्ण शांति कायम है। पूरे क्षेत्र में और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रायबरेली क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव का है। यहां स्थित राम जानकी मंदिर के गेट पर बुधवार की सुबह पुजारी बाबा प्रेमदास शव रस्सी ले लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक, भूखंड को लेकर पुजारी का काफी अरसे से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही मंदिर का महंत बनने को लेकर साथी संतों से भी उनकी अदावत थी। मंदिर के पूर्व महंत बाबा सत्य नारायण दास की मौत पर उन्होंने कुछ लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी लिखाया था। वह लगातार अपनी जान का खतरा बता रहे थे। हाल ही मे उन्होंने दिसंबर महीने में अमेठी के सगरा आश्रम वाले मौनी महाराज को बुलाकर मंदिर की कमान सौपी थी। उसके बाद विवाद बढ़ता गया। ग्रामीणों ने बताया मंदिर के पास काफी बेशकीमती जमीन है। जिसके कारण अक्सर विवाद सामने आता रहा है।

प्रेमदास का शव मिलने के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी। आसपास के थानों की फोर्स और यूपी 100 की कईं गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था। पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच में लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे का कमिश्नर अनिल गर्ग ने कहा कि ये घटना काफी दुखद है, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जमीनी विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जो भी फैसले हैं उनपर डीएम द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जो भी दोषी होगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी पहलुओं पर जाँच की जाएगी। मौके पर पीएसी समेत कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

चकिया कोतवाली के पचवनिया गांव में आज अलसुबह लतीफशाह बांध से निकली कर्मनाशा नहर में गांव के ही एक 28 वर्षीय युवक रणधीर का मिला शव, नाराज लोगों ने शव को चकिया-चंदौली मार्ग पर रखकर किया जाम, मौके पर पहुचे ASP नक्सल ने परिजनों को शांत कराकर जाम कराया समाप्त, रविवार की दोपहर में मृतक की गावँ के कुछ युवकों से हुआ था विवाद, विवाद के बाद से लापता था मृतक, पुलिस शव को PM के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जगह-जगह जा कर NDA सरकार की सच्चाई को बता रहे हैं- गुलाम नबी आजाद

Divyang Dixit
7 years ago

राम नगरी अयोध्या का जिला अस्पताल बना शराबियों का अड्डा।

Desk
4 years ago
Exit mobile version