राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में देर शाम नशे में धुत युवकों ने तोड़फोड़ कर पथराव किया। इससे पैथोलॉजी में लगे शीशे टूट गए। इस दौरान युवक अंदर घुसकर वहां रखे गमले भी तोड़ने लगे। अस्पताल में पथराव और तोड़फोड़ की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी और तीमारदार अंदर जाकर छिप गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड थाना क्षेत्र के विक्रांतखंड-4 कठौता झील के पास में ऋषि अस्पताल है। यहां रविवार देर शाम युवक नशे में धुत खड़े थे। कर्मचारियों ने उन्हें टोका तो वह भड़क गए। युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू होते ही मरीज तीमारदार व स्टाफ सहम गए। उन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=K7wHLMKwDMI&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Rucks-Stone-Pelting-Rishi-Hospital-CCTV-Footage-Video-FIR.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
तोड़फोड़ के दौरान पैथोलॉजी व रिसेप्शन पर लगे शीशे टूट गए। वहां लगे गमले भी उपद्रवियों ने तोड़ कर उठा कर बाहर फेंक दिए। इस संबंध में मैनेजर विजय प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। इस्पेक्टर त्रिलोकी नाथ सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि नशे में धुत युवकों ने तोड़फोड़ की है। केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। हालांकि इस घटना से अस्पताल प्रशासन में दहशत का माहौल बना हुआ है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]