Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

Ruckus Between Two Parties For Rudrabhishek in Shiv Mandir Lucknow

Ruckus Between Two Parties For Rudrabhishek in Shiv Mandir Lucknow

उत्तर प्रदेश भर में जहां भोले भक्त महाशिवरात्रि पर्व पर भक्ति के रस में झूम रहे हैं। वहीं, राजधानी स्थित सरोजनी नगर के शांति नगर स्थिति विश्वेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष शिव मंदिर में अपनी-अपनी दावेदारी जताने में लगे रहे। बताया जा रहा है कि एक दूसरे को रोकने का हर संभव प्रयास किया गया। मामला बिगड़ता देख स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में रुद्राभिषेक किया गया। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, मंदिर में दोनों पद अपना अपना दावा बता रहे हैं। मंदिर में रुद्राभिषेक को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। लेकिन दोनों पक्षों को समझा कर विवाद शांत करा दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर कालोनी का है। यहां स्थित शिव मंदिर ऋषिकुंज सेवा आश्रम समित द्वारा संचालित है। समित के प्रबंधक जय प्रकाश गुप्ता ने साल 2002 में निर्माण करवाया था। जयप्रकाश खुद ही मंदिर में पूजा पाठ, साफ सफाई आदि करते आ रहे हैं। 14 फरवरी 2018 को मंदिर में पांच मूर्तियों की स्थापना की है। मंदिर के पुजारी जय प्रकाश ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह रुद्राभिषेक करने के परिवार और कालोनी के कुछ लोगों के पहुंचे। तभी शांतिनगर निवासी संजय शुक्ला ने दबंगई दिखाते हुए मंदिर में पूजा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। निवासियों का कहना है कि इसके पूर्व भी संजय शुक्ला ने पुजारी जयप्रकाश को मारपीट करते हुए मंदिर से निकाला था। मंदिर में अपना ताला जड़ दिया था। जय प्रकाश ने मामले में मुख्यमंत्री समेत अन्य अलाधिकारीयों के साथ ही पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

भाजपा आज जारी कर सकती है सूची, पहली सूची पर चल सकती है कैंची!

Divyang Dixit
8 years ago

सांसदों और नार्थ सेन्ट्रल रेलवे के जीएम एम सी चौहान के बीच हुई बैठक, बैठक में सांसदों ने रेल सेवायें बेहतर करने को लेकर की चर्चा, नई ट्रेनें चलाने, स्टापेज बढ़ाने और यात्री सुविधा बढ़ाने की रखी मांग, इलाहाबाद से देहरादून दूरन्तो वाया लखनऊ चलाने की मांग, मुम्बई, दिल्ली के लिए दूरन्तो प्रतिदिन चलाने की मांग, कानपुर दिल्ली शताब्दी इलाहाबाद से चलाने की मांग, कुम्भ को देखते हुए यात्री सुविधाएं बढ़ाने की रखी मांग, प्रयागराज एक्स्प्रेस की वीआईपी ट्रेन की महत्ता बनाये रखने की मांग, बैठक में चार सांसद और अन्य सांसदों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव, मुगलसराय से गाजियाबाद तक के सांसद बैठक में किए गए थे आमन्त्रित, लेकिन ज्यादातर सांसदों ने बैठक में न आकर प्रतिनिधियों को भेजा, डीआरएम इलाहाबाद मण्डल संजय कुमार पंकज भी बैठक में रहे मौजूद।

Desk
7 years ago

केशव मौर्य के गढ़ में बीजेपी को मिली करारी हार

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version