राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब 50 से अधिक छात्र अचानक कॉलेज में हंगामा करने लगे। हंगामे की हंगामे और नारेबाजी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। छात्रों ने इस संबंध में थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी बीकेटी ने बताया कि छात्रों ने तहरीर दी थी इसके बाद कॉलेज प्रशासन से बात करके छात्रों को शांत करवा दिया गया।
कॉलेज प्रशासन पर अभद्रता का आरोप
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद लॉ कॉलेज में सैकड़ों छात्रों ने सत्र 2017-18 के लिए जुलाई में प्रवेश लिया था।
- छात्रों का कहना है कि सभी प्रतिदिन कॉलेज आ रहे हैं।
- हमारी आंतरिक परीक्षा हो चुकी है अब तक हमें पहले सेमेस्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
- प्रशासन से पूछताछ करने पर कर्मचारी, चेयरमैन अभद्र भाषा में बातचीत करते हैं।
- बर्दाश्त से बाहर होने पर सभी छात्र इकट्ठा हुए।
- इनमें अजय कुमार, अमित कुमार, मनमीत, राहुल सिंह, संदीप कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे कॉलेज परिसर के भीतर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
- हंगामा होते ही कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
- छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनसे सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करवा लिए।
- अब हम लोगों की स्कॉलर शिप में बड़ा खेल किया जा रहा है।
- बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों की समस्या का हल करते हुए मामला शांत कराया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें