राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र के जेल रोड (woman death) स्थित ईको गार्डन के पास मंगलवार शाम स्कूटी सवार महिला नाजनीन (40) की सिटी बस से टक्कर लगने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया था। अधिकारियों ने प्रदर्शन को आश्वासन देने के बाद ख़त्म करवाया था।
वीडियो: टोल कर्मियों को बेरहमी से पीटकर सीओ ने करवाई लूट
- लेकिन बुधवार को एक बार फिर स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।
- प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बाजारखाला के बुलाकी अड्डा पर शव रखकर जाम लगा दिया।
- पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने मांग पूरी न होने तक हटने से इंकार कर दिया।
- इसके चलते वहां काफी जाम लग गया।
- दुर्घटना में साथ जा रहे भतीजे और बेटी को भी हल्की चोटें आईं थी।
- स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही और घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया।
- घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह प्रदर्शन समाप्त करवाया।
5 साल तक सपा को कटघरे में खड़ा करने वाली भाजपा खुद कटघरे में आई
मुआवजे की मांग को लेकर रास्ता किया जाम
- गौरतलब है कि शकूर (woman death) का खेत सादिक मेहवा बुलाकी अड्डा थाना बाजारखाला निवासी नजमीन (40) पत्नी स्व लईक अहमद उर्फ बब्बू अपनी बेटी अलीशा के साथ अपनी स्कूटी (यूपी 32 एफएक्स 2621) से अपने रिस्तेदार के घर बाजारखाला से बंगला बाजार आशियाना जा रही थी।
- उस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सिटी बस ने जेल रोड ईको गार्डेन के पास टक्कर मार दी।
- बस समेत चालक मौके से भाग निकला।
- जानकारी जब मृतका नाजमीन के परिजनों को हुई तो वह लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और शव रखकर हंगामा कर प्रर्दशन करने लगे।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा व थाना प्रभारी आलमबाग आशुतोष त्रिपाठी ने शव रखकर प्रर्दशन कर रहे मृतका नाजमीन के परिजनों को बस चालक को जल्द गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया।
- जिसके बाद मृतका के परिजन शांन्त हो गए।
वीडियो: शिक्षामित्र परेशान और उनके नेता लग्जरी कारों से कर रहे नेतागीरी
- बताया जाता है कि मृतक के तीन बच्चे फजील, आदिल व एक बेटी आलीशा है। वहीं मृतका के पति की पांच वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
- मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने शव रखकर प्रदर्शन किया तो एसीएम तृतीय अनिल मिश्रा मौके पर पहुंचे।
- उन्होंने मृतका के परिजनों ने तीनों बच्चों की पढ़ाई व दोनों बेटों को नौकरी व बेटी की शादी की मांग की।
- एसीएम तृतीय ने अपने आलाधिकारियों से बात कर ज्यादा से ज्यादा उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।
- इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बवाल ख़त्म किया।
- हालांकि इस दौरान उस तरफ का मुख्यमार्ग घंटो जाम रहा।
- पुलिस ने बड़ी (woman death) मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
दारोगा भर्ती पेपर लीक कांड: STF ने 7 को किया गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें