हज यात्रा सोमवार 24 जुलाई से शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश भर से हज यात्री साल 2017 के हज के लिए रवाना हो रहे हैं. गौरतलब हो कि इस दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अफवाह बेहद तेज़ी से वायरल की जा रही है. जिसमें हज यात्री से कहा जा रहा है कि हज यात्री हज यात्रा के लिए 2000 रूपए का नोट लेकर न जाए क्यों की सऊदी अरब में इन नोटों को बदला नही जाएगा.
ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यक विभाग नहीं लिख पाया देश के प्रधानमंत्री का सही नाम!
ये है पूरा मामला-
- देश भर से हज यात्री साल 2017 के हज के लिए सऊदी अरब रवाना हो रहे हैं.
- इस दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक अफवाह बेहद तेज़ी से वायरल की जा रही है.
- जिसमें हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान 2000 रूपए के नए नोट ले जाने से रोका जा रहा है.
- इस अफवाह को बाकायदा सच साबित करने की भी कोशिश की जा रही है.
- जिसके के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के नाम का सहारा लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कानपुर के बन्दर बने शोले के गब्बर!
- अफवाह फ़ैलाने के लिए बाकायदा हज कमेटी ऑफ इंडिया का हवाले दिया जा रहा है.
- जिसमे ककहा जा रहा है की यात्री हज के दौरान 2000 के नए नोट लेकर न जाएँ.
- क्यों की सऊदी अरब सरकार ने 2000 रूपए के नए नोटों न लेने की बात कही है.
- इस दौरान ये भी कहा जा रहा है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया सभी राज्यों कि हज कमेटी तक ये बात पहुंचा रही है.
अफवाह को रोकने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया सर्कुलर-
- हज यात्रा के दौरान 2000 रूपए के नए नोट ले जाने को लेकर सोशल साइट पर अफवाह फैलाई जा रही है.
- जिसे लेकर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज सर्कुलर जारी किया किया है.
- जिसमें कहा गया है कि हज यात्री अफवाहों पर न दें ध्यान.
- इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि हज यात्री यात्रा के दौरान 2000 का नोट ले जा सकते हैं.