भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न, प्रथम गृहमंत्री, उपप्रधानमंत्री, आजादी में बेहद खास योगदान, 562 देसी रियासतों का भारत में विलय कराने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हैदरगढ़ में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित के नेतृत्व में हैदरगढ़ के सार्वजनिक विद्यालय के पीछे स्थित विजयी हनुमान मंदिर से प्रातः 7:30 बजे से एकता दौड़ के रूप में हुआ। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जन मौजूद रहे।

माल्यार्पण करने के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत :

इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित, हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, कौशलेंद्र शुक्ला ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एकता दौड़ का शुभारंभ किया। एकता दौड़ विजय हनुमान मंदिर से एनएच 56 हाईवे होते हुए पुनः विजय हनुमान मंदिर पर समापन हो गया। इसमें भाजपा के नगर कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल ने भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्वाभिमान एवं व्यक्तित्व को उच्चतम पटल पर पहुंचाने के लिए विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 182 मीटर प्रतिमा का अनावरण आज गुजरात में किया है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=TLUBeWrT_60″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सरदार के योगदान को नहीं भूला सकता देश :

हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार जी के कारण ही 562 देशी रियासतों का विलय देश में हुआ था। उनके इस योगदान को भारत देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि मेरी एक इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहता हुआ भूखा ना रहे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यमुना प्रसाद चतुर्वेदी (लोकसभा प्रभारी बाराबंकी) कौशलेंद्र शुक्ला, पंकज मिश्रा, मुन्नू सिंह,विकास पांडे, नन्हे तिवारी, शुभम त्रिपाठी, नितिन मौर्य, रवि दीक्षित, शिवा वर्मा, ननकऊ साहू,संतोष श्रीवास्तव, अभिनव सिंह एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें