देश की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा अब डाक कांवड़ की भारी भीड़ के साथ विराम की ओर है कल यानी 9 अगस्त को महाशिवरात्रि पर सभी शिव भक्त विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर धर्म लाभ उठाएंगे. हरिद्वार से शुरू हो कर विभिन्न स्थानों पर बने शिवालयों की ओर जा रही डाककांवड़ की की भारी धूम मची है इसी बीच जनपद मुजफ्फरनगर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब गंगाजल लेकर सड़क पर दौड़ती डाक कावड़ की एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई बाइक सवार कावड़ियों ने किसी तरह बाइक से कूदकर जान बचाई और जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए बाइक में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और बाइक को थाने ले गए
क्या है पूरा मामला:
दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के हृदय कहे जाने वाले शिव चौक से कुछ ही दूरी का है जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवरियों की एक मोटरसाइकिल जैसे ही शिव चौक से थोड़ा आगे दाल मंडी के निकट पहुंची तो बाइक में अचानक आग लग गई जिसके बाद घबराए बाइक सवार कांवरियों ने किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई और जल्दी गाड़ी को वहीं छोड़ कर अपना गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस:
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाई और मोटरसाइकिल को थाने ले गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर दो कांवरिया सवार थे और चलती गाड़ी में अचानक आग लगने के कारण कावड़िया बाइक से कूदकर आगे की ओर दौड़े.
पुलिस तहकीकात में जुटी:
बाइक का नंबर HR 21 बी 9364 बाइक पर सवार कावड़िया कौन थे अभी इसका भी पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है इस मामले में गनीमत ये रही कि घटना घटना शिव चौक के आगे की है अगर उससे कुछ ही दूरी पहले घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
लखनऊ: छापेमारी के बीच कुछ स्वाधार गृह मुस्तैद तो कुछ अब भी घोर निद्रा में
बुलंदशहर: शराबी सिपाही के पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें