Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगा है योगी सरकार की बीसी सखी योजना का लाभ.

ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगा है योगी सरकार की बीसी सखी योजना का लाभ.

ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगा है योगी सरकार की बीसी सखी योजना का लाभ.

अमेठी।

योगी सरकार द्वारा शुरू की गई बीसी सखी योजना का लाभ जिले की ग्रामीण महिलाओं को मिलने लगा है। इसका मकसद ग्रामीण महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना है। बता दें कि जिले में आर सेटी गौरीगंज की तरफ से ग्रामीण महिलाओं को बीसी सखी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन सभी ग्रामीण महिलाओं का प्रशिक्षण मार्च तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद जमीनी स्‍तर पर ये बैंक सखी अप्रैल माह से काम करती नजर आएंगी।
इस सम्बंध में बॉब के क्षेत्रीय उप प्रबंधक सुल्तानपुर परिक्षेत्र फूलेंद्र पाठक ने बताया कि महिलाओं के कदमों को विकास पथ पर बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत के बीसी सखी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं को सीधे तौर पर रोजगार अप्रैल में मिल सकेगा। आर सेटी गौरीगंज के डायरेक्टर सुरेश पाण्डेय ने बताया कि बीते 6 जनवरी 2021 से जिले की ग्रामीण महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है। कुल 648 बीसी सखी महिलाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है, और अब तक 6 बैच में 172 बीसी सखी को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बीसी सखी प्रियंका मिश्रा,रेनू,लवली सिंह,अर्चना आदि ने बताया कि सरकार द्वारा हम समूह की महिलाओं को बैंकिग कारेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) बनाकर रोजगार का एक बेहतर अवसर प्रदान कर रही है।
प्रशिक्षण के दौरान हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।हम लोग बेहद खुश है।प्रशिक्षण में सहयोग देने के लिए फैकल्टी के प्रकाश जायसवाल व महिमा सिंह,हेमन्त कुमार,अनुराग पाण्डेय,महेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

मूर्ति विसर्जन के दौरान 6 लोग नदी में डूबे, एक की मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

गांधी परिवार को डराने का प्रयास कर रही है सरकार -हरदोई में कांग्रेस नेताओं ने ईडी और सरकार के विरोध में प्रदर्शन

Desk
2 years ago

लखनऊ-बाजार खाला कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version