आगरा/लखनऊ. प्रदेश में संचालित चिकित्सा संस्थानों की स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है. गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई लापरवाही से मौतों की किरकिरी से अभी प्रदेश उबर भी नहीं पाया है. वहीं, आगरा में संचालित एसएन मेडिकल कॉलेज में लापरवाहों की बड़ी करनी उजागर हुई है. औचक निरीक्षण में यहां मरे हुए चूहे, महीनों से सड़ रहीं रोटियां और एक्सपायर हो चुकी दवाओं की खेप बरामद की गई है…
विधायक योगेंद्र उपाध्याय जब अचानक पहुंचे…
- रविवार का दिन था और क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय शहर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज जाने का फैसला किया.
- विधायक के इस औचक निरीक्षण का अस्पताल प्रशासन को भी पता नहीं था.
- अचानक ही छापा मारने पहुंचे विधायक को देख लापरवाह कर्मचारियों में घबराहट बढ़ गई.
- चीजों को संभालने के लिए मौके पर मौजूद डॉक्टर व कर्मचारी झूठ की आड़ लेने लगे.
- हालांकि, बदइंतजामी अपनी कहानी खुद बयां कर रही थी.
- नेत्र विभाग में चूहों के मरने की बू आ रही थी.
- अलमारी में रखीं 60-70 रोटियां सड़ रही थीं.
- उनमें कीड़े बजबजा रहे थे.
- ग्लूकोज की बोतलें एक्सपायरी डेट की पड़ी थीं.
- चारों ओर गंदगी का साम्राज्य नजर आ रहा था.
- जिम्मेदार कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे.
- मरीजों का बिस्तर और वहां रखी चीजें गंदगी को बयां कर रही थीं.
- सरकारी अस्पताल में इतनी बदइंतजामी देखकर विधायक योगेंद्र बिफर पड़े.
- उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
- लापरवाही करने वालों पर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.
- इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.