अखिलेश यादव कार्यकाल में हुए एक और घोटाले की जाँच शुरू हो गई है. सीबीआई पिछले सरकार में हुए एक और घोटाले की जांच शुरु कर रही है. सचल पालना गृह घोटाले में सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
सीबीआई ने दर्ज किया केस:
- लखनऊ में सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज किया है.
- एंटी करप्शन यूनिट के डिप्टी सीएम इस पूरे मामले की जांच करेंगे.
- सचिन पालना गृह योजना में करोड़ों का फंड अफसरों पर खाने का आरोप था.
- महिला और बाल विकास द्वारा ये योजना चलाई जा रही थी.
- 2013-14 में करोड़ों की घोटाले की बात खुलकर सामने आई थी.
तत्कालीन सचिव पर है घोटाले का आरोप:
- इस मामले में सीबीआई ने FIR दर्ज किया है.
- NGO के माध्यम से जो लूट हुई थी उसको लेकर सीबीआई इसकी जांच करेगी.
- समाज कल्याण विभाग में हुये इस घोटाले में अफसरों पर धन लूटने का आरोप है.
- बोर्ड के तत्कालीन सचिव का नाम भी इस घोटाले में उछलकर आया है.
- तत्कालीन सचिव रणधीर सिंह, रेनू सिंह, दिव्या मिश्रा का भी नाम शामिल है.
- रेनू सिंह पर अपने एनजीओ को 50 करोड़ देने का आरोप है.
- यूपी स्टेट वेलफेयर बोर्ड के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की है.
- यूपी बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन बोर्ड के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है