राजधानी में स्थित सचिवालय के बापू भवन में भीषण आग पर दमकल विभाग के दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया है। आग बापू भवन के दूसरे फ्लोर पर लगी थी। जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया था।
भीषण धुंए के बीच दमकलकर्मी
- दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची।
- आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया था, जिससे कुछ भी देखने में परेशानी हो रही थी।
- हालांकि दमककर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- साथ ही बिल़्डिंग में फंसे कई लोगों को बाहर भी निकालने में मदद की।
#लखनऊ : दमकल के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे! @Uppolice @CMOfficeUP @BJP4India pic.twitter.com/FRePdRIxgQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 28, 2017
बापू भवन में आग से मच गया हंड़कंप
- बापू भवन में मंगलबार दोपहर करीब 4.15 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था।
- इस बापू भवन के दूसरे तल पर आग लगी थी,
- जिसमें दूसरे तल पर स्थित कई कमरे आग की चपेट में आ गए।
- आग लगने के दौरान इस बिल्डिंग में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
- हालांकि कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#लखनऊ : दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची! @Uppolice @CMOfficeUP @BJP4India pic.twitter.com/6WpOHQyLx0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 28, 2017
बिल्डिंग में मौजूद फाइलें जली
- बापू भवन के दूसरे तल पर आग लगी थी,
- जानकारी के अनुसार इस तल पर कई विभागों से जुड़ी अहम फाइलें रखी हुई थीं।
- संभावना जताई जा रही है कि आग के कारण दूसरे तल पर रखी कई अहम फाइलें खाक हो गई हैं।
- हालांकि अभी इसकी जांच होना बाकी है।
अधिकारी-कर्माचारी बाहर निकलें
- बिल्डिंग में आग लगते ही चारो तरफ धुंआ भर गया।
- इसके बाद किसी तरह बिल्डिंग में मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारी नीचे की तरफ भागे।
- इसके बाद बिल्डिंग से बाहर निकलकर सब जान बचने की राहत लेते दिखें।