उत्तर प्रदेश में पुलिस भले ही अपराध पर अंकुश ना लगा पाए लेकिन अपने कारनामे से रोज सुर्खियों में रहती है। गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने भी आज एक ऐसा ही कारनामा किया है। इस मामले पर जब कोतवाल राजीव सिंह से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

4 घंटे दुकान में बंद रहा सेल्समैन

  • सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाला मोहन पुरवा इलाके में जहां बीयर और शराब की दुकान है।
  • वहां पर खरीददार रोज शराब और बियर लेने आते हैं।
  • कोतवाल को इस बात की जानकारी मिली थी कि खरीददार दुकान पर ही शराब पीने का भी काम करते हैं।
  • इसी शिकायत पर कोतवाल बीयर की दुकान पर पहुंचे।
  • लेकिन जब शराब पीते हुए लोग नहीं मिले तो खुन्नस खाए कोतवाल ने शराब के सेल्समैन रामसागर यादव को उसी के दुकान के अंदर बंद कर उस ताले की चाबी अपने साथ लेकर चलते बने।
  • दुकानदार लगभग 3 से 4 घंटे तक दुकान के अंदर बंद रहा।
  • इस बात की जानकारी जब मीडिया को हुई तब मीडिया दुकान पर पहुँची और पूरे प्रकरण की जानकारी सेल्समैन से ली।
  • इस दौरान कोतवाली पुलिस की गाड़ी भी इस बियर के दुकान के आसपास मडराते हुए दिखी।
  • इस मामले पर जब जिला आबकारी अधिकारी से जानने का प्रयास किया तो उनका कहना था कि वह कुछ समय के लिए बंद था अब खोल दिया गया है।
  • लेकिन वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें